
करोड़ों रुपये की Bitcoin माइनिंग Rigs को पुलिस ने किया नष्ट, जानें क्यों
AajTak
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर काफी बाचतीत होती रहती है. क्रिप्टोकरेंसी में Bitcoin काफी पॉपुलर भी है. इस वजह से कई लोग इसकी माइनिंग करते हैं. इसके लिए माइनिंग रिग की मदद ली जाती है. माइनिंग रिग से दूसरे कंप्यूटर के मुकाबले काफी तेजी से माइनिंग की जा सकती है. अब एक खबर आई है मलेशिया की पुलिस ने लगभग 9.4 करोड़ रुपये की माइनिंग रिग को नष्ट कर दिया है.
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर काफी बाचतीत होती रहती है. क्रिप्टोकरेंसी में Bitcoin काफी पॉपुलर भी है. इस वजह से कई लोग इसकी माइनिंग करते हैं. इसके लिए माइनिंग रिग की मदद ली जाती है. माइनिंग रिग से दूसरे कंप्यूटर के मुकाबले काफी तेजी से माइनिंग की जा सकती है. अब एक खबर आई है मलेशिया की पुलिस ने लगभग 9.4 करोड़ रुपये की माइनिंग रिग को नष्ट कर दिया है. यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मलेशिया की पुलिस स्टीमरोलर से एक हजार से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक रिग्स को नष्ट कर रही है. कहा जा रहा है कि इन इलेक्ट्रॉनिक रिग्स का यूज Bitcoin माइनर्स अवैध रूप से कर रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार Sarawak राज्य के Miri शहर में ऑथोरिटी ने 1,069 रिग्स को माइनर्स के पास से जब्त किया था. इन पर आरोप था ये बिजली चोरी करके माइनिंग ऑपरेशन को करते थे. इन डिवाइस को फरवरी से अप्रैल के बीच में सीज किया गया था. इसकी कीमत लगभग 9.4 करोड़ रुपये बताई जा रही है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












