
कई खूबियों से भरपूर है Google का Pixel 5A 11, इस दिन होगा लॉन्च
Zee News
आगामी Google pixel 5a में 6.2 इंच की एफएचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है. Google pixel 5a में ड्यूअल कैमरा और एक फ्लैश की सुविधा हो सकती है.
नई दिल्ली: गूगल (Google) का बेसब्री से इंतजार किए जा रहे फोन Pixel 5A को 11 जून को लॉच किया जाएगा. बीच में अफवाह उड़ी थी कि इस फोन को इस साल लॉन्च नहीं किया जाएगा. गूगल ने फिर स्पष्ट किया था कि फोन को इस साल ही लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. GSMArena की रिपोर्ट अनुसार, यह संकेत मिला है कि इसका स्नैपड्रैगन 765 जी चिपसेट और 5जी कनेक्टिविटी के साथ केवल एक ही वेरिएंट होगा. स्पेसिफिकेशन Google Pixel 5a 5G की संभावित खूबियों की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x3040 पिक्सल और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज हो सकता है. आगामी पिक्सल 5ए में 6.2 इंच की एफएचडी प्लस OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है.More Related News
