
कंगारुओं की धरती पर ‘किंग’ नहीं ‘हिटमैन’ का राज, आंकड़ों में देखें ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किसका चलता है सिक्का
AajTak
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. कप्तानी शुभमन गिल करेंगे, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली बतौर खिलाड़ी वापसी करेंगे. दोनों दिग्गजों के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड हैं, जिससे भारतीय टीम को बड़ी उम्मीदें हैं.
6 महीने के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. 19 अक्तूबर से टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होगा, जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस मुकाबले में दोनों दिग्गज नजर आएंगे. लेकिन इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीन ली गई है. अब टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. इस सीरीज से पहले जानते हैं कि आखिर रोहित और विराट का ऑस्ट्रेलिया में वनडे रिकॉर्ड कैसा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा के वनडे रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारतीय दिग्गज ने वहां कुल 30 वनडे मैच अबतक खेले हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से कुल 1328 रन आए हैं. इसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी. ये पारी 12 जनवरी 2016 को आई थी. इस पारी में रोहित ने 7 छक्के और 13 चौके लगाए थे. आखिरी शतक रोहित ने 2019 में लगाया था. 2019 में ही आखिरी बार रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे भी खेला था.
यह भी पढ़ें: 'रोहित शर्मा को और बुरी खबरों के लिए तैयार रहना होगा...', सुनील गावस्कर ने हिटमैन को चेताया
विराट कोहली के आंकड़ों पर डालें नजर
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अबतक 29 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1327 रन आए हैं. हाईएस्ट स्कोर 133 नाबाद रहा है, जो साल 2012 में आया था. विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 5 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे 2020 में खेला था. इस पारी में उन्होंने 63 रन बनाए थे.













