ओलंपिक: हॉकी में ऑस्ट्रेलिया से बड़ी हार के बाद दिलप्रीत बोले- टीम निराश है
BBC
शनिवार को हुए एक क़रीबी मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड से जीतने के बाद, रविवार को टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहली और बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस पर टीम का क्या कहना है?
भारतीय हॉकी टीम के प्रमुख सदस्य दिलप्रीत सिंह का कहना है कि "ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 7-1 से हुई भारत की शर्मनाक हार से सीखने के लिए बहुत कुछ है." बीबीसी से ख़ास बातचीत में सिंह ने कहा कि "हमारी टीम, टीम की ग़लतियों से हारी. यह हार किसी एक या दो बंदों की ग़लती से नहीं है. इससे हमें बड़ा सबक मिला है. हालांकि, हमारे पास वापसी करने के अभी भी कई मौक़े हैं." भारतीय पुरुष हॉकी टीम को रविवार को हुए टोक्यो ओलंपिक के दूसरे पूल मैच में क़रारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में दमदार खेल दिखाते हुए भारत को 7-1 से हराया. चीन की इस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता लेकिन इस तस्वीर पर भारी नाराज़गी दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती मैच जीते थे और ओई हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच से ग्रुप में अपनी स्थिति मज़बूत करना चाह रहे थे.More Related News