
ओलंपिक की ये तस्वीर क्यों हुई वायरल, महज कुछ ही घंटे में मिले 6 मिलियन लाइक
AajTak
पेरिस ओलंपिक 2024 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसकी लोकप्रियता और दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है. हर दिन, ओलंपिक के कई मोमेंट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें से कुछ लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ रही हैं
पेरिस ओलंपिक 2024 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसकी लोकप्रियता और दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है. हर दिन,ओलंपिक के कई मोमेंट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें से कुछ लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ रही हैं. इनमें से एक तस्वीर ने हाल ही में दुनियाभर में तहलका मचा दिया है.
यह तस्वीर ओलंपिक में पुरुषों के सर्फिंग राउंड 3 के दौरान ब्राज़ीलियन सर्फर गैब्रियल मदीना की है. यह फोटो बेहद खास है और इसे फेमस फोटोग्राफर जेरोम ब्रोइलेट ने खींचा है, जो एएफपी के साथ काम करते हैं. उन्होंने मदीना को हवा में सर्फिंग करते हुए कैप्चर किया और यह फोटो इंटरनेट पर तेजी से फैल गई.
तस्वीर की लोकप्रियता से फोटोग्राफर भी हैरान
जेरोम ब्रोइलेट ने इस तस्वीर के पीछे की कहानी बताई. उन्होंने बताया कि ये तस्वीर उस वक्त ली गई जब मदीना हवा में अपने दाहिने हाथ से बोर्ड को थामे हुए आकाश की ओर इशारा कर रहे थे. ब्रोइलेट ने कहा,-मैं खुद भी इस तस्वीर को देखकर हैरान हूं. उन्होंने आगे बताया कि लहरें काफी ऊंची थीं, ऐसे परिस्थितियों में फोटो कैच करना मुश्किल होता है. लेकिन मैंने इस कंडिशन का फायदा उठाते हुए चार तस्वीरें लीं, जिनमें से एक यह शानदार शॉट थी.
तस्वीरें देखें
सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, 60 से ज्यादा लाइक मिले

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












