
ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में स्कूल में फायरिंग केस में कहां तक पहुंची जांच? देखें दुनिया आजतक
AajTak
ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में एक स्कूल के भीतर फाइरिंग की घटना में 11 छात्रों की मौत हो गई. फायरिंग के बाद हमलवार ने खुद को भी गोली मार दी. फिलहाल इस मामले में सरकार और जांच एजेंसियां मामले में जांच कर रही हैं. देखिए दुनिया आजतक.

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार हो रहे हैं. हाल ही में चटगांव के डागनभुइयां में 28 वर्षीय हिंदू युवक समीर दास की चाकू से हत्या कर दी गई. समीर पेशे से ऑटो चालक था, हत्या करने वाले उसके ऑटो को भी चुरा कर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हत्या देशी कट्टे से की गई है और यह मामला सुनियोजित लगता है.

लंदन के मेयर सादिक खान ने ताजा आंकड़ों के हवाले से कहा कि शहर में हत्या और हिंसक अपराधों में बड़ी गिरावट आई है. लंदन आज भी पर्यटन, संस्कृति, खेल, निवेश और शिक्षा के क्षेत्र में बेहद सफल है. उन्होंने लंदन को विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ बताया और कहा कि उदार, प्रगतिशील और विविधता से भरा शहर होने की वजह से लंदन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोच के उलट है.











