
ऑल टाइम हाई प्राइस की ओर बढ़ रहा गोल्ड का भाव, आज दिल्ली में 54,110 रुपये पहुंची कीमत
Zee News
शादियों के लगन के दौरान सर्राफा बाजार में रोज ही गोल्ड के दाम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में आज यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में भी दिल्ली सहित अलग अलग जगहों के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें जारी कर दी गई हैं.
नई दिल्ली: मौजूदा वक्त में देश में शादियों का सीजन चल रहा है. त्योहारी सीजन बीतने के बाद शादियों के सीजन में गोल्ड की खासी डिमांड देखने को मिल रही है. शादियों के लगन के दौरान सर्राफा बाजार में रोज ही गोल्ड के दाम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में आज यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में भी दिल्ली सहित अलग अलग जगहों के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें जारी कर दी गई हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 5800 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इस लिहाज से आज आपके लिए गोल्ड की खरीददारी करने के लिए काफी बेहतर मौका है.
दिल्ली में आज क्या है 22 कैरेट सोने का भाव
