
'ऑफिस में बिना काम किये खूब पैसा कमाती हूं...', आपको भी चाहिए ऐसी नौकरी? लड़की ने बताया तरीका
AajTak
एक लड़की ने अपनी नौकरी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों को जो बताया वह हैरान करने वाला है. लड़की ने बताया है कि वह किस तरह अपने ऑफिस में पूरे दिन कोई भी काम न करके ढेर सारा पैसा कमाती है. इतना ही नहीं बल्कि इस लड़की ने तो ये भी बताया है कि बाकी लोग ऐसी नौकरी कैसे पा सकते हैं.
हाल में एक लड़की ने अपनी नौकरी को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिससे कि लोग हैरान हैं. लड़की ने दावा किया है कि वह अपनी नौकरी में अच्छी खासी कमाई करती है और वह कुछ खास काम भी नहीं करती.
अमेरिका की एक कंपनी में बतौर ऑफिस मैनेजर काम कर रहीं डैनी ने बताया कि वह अपने काम को पूरी ईमानदारी से करती है. इसके बावजूद न के बराबर काम करती है. उसने तो ये भी बताया कि किस तरह बाकी लोग भी इसी तरह की नौकरी से आराम से पैसे कमा सकते हैं.
काम करती है लेकिन पूरा दिन दफ्तर में घूमती है
@itsdaniirosee नाम के टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो में डैनी ने बताया कि वह एक कंपनी में ऑफिस मैनेजर है. उसकी जिम्मेदारी बस इतनी है कि वह पूरे दफ्तर में घूमकर ये देखती रहे कि सब कुछ ठीक ठाक है कि नहीं? डैनी ने बताया कि इससे अधिक वह दिन भर में बस मीटिंग्स शिड्यूल करती हैं और थोड़ा पेपर फाइलिंग करती हैं. इस सब के बाद उसके पास अच्छा खासा समय बच जाता है.
ढेर सारे ब्रेक और अच्छी खासी सैलरी
कमाल की बात है कि ये लड़की पूरे दिन दफ्तर में अच्छे खासे खाली समय के चलते अपने मजे के लिए टिकटॉक वीडियो बनाती है. अपनी आखिरी वीडियो के कैप्शन में उसने लिखा- अपने लिए ऑफिस जॉब ढूंढो बहन. लड़की के इस वीडियो को 16 लाख से ज्यादा व्यूज आए हैं. वीडियो में उसने लिखा है - मैं लेजी गर्ल ऑफिस जॉब के लिए ही पैदा हुई हूं. मुझे किसी से बात न करने के लिए और काम के बीच ढेर सारे ब्रेक लेने के लिए अच्छी खासी सैलरी मिलती है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












