
एशिया कप Boycott करने की हिमाकत करेगा पाकिस्तान? लगेगा करोड़ों का चूना, झेलनी पड़ेंगी ये पाबंदियां
AajTak
पाकिस्तान ने एशिया कप से बाहर होने की धमकी दी है लेकिन ऐसा करने पर उसे एसीसी की 15% हिस्सेदारी से हाथ धोना पड़ेगा, जिससे 12 से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक का नुकसान होगा. भारत, पाकिस्तान समेत पांच टेस्ट खेलने वाले देश 15-15 प्रतिशत हिस्सा पाते हैं.
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी दी थी. लेकिन ये धमकी इतनी आसान नहीं होगी क्योंकि इस तरह का कोई भी कदम उठाने पर पाकिस्तान को 12 से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक का नुकसान हो सकता है. अब आइए समझते हैं कि आखिर इस गीदड़भभकी से पाकिस्तान को कितना बड़ा नुकसान होगा...
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 5 देश यानी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की वार्षिक आय का 15-15 प्रतिशत हिस्सा मिलता है. यानी 75% हिस्सा इन देशों के बीच बंटता है, जबकि बाकी 25% सहयोगी (Associate) देशों को दिया जाता है. राजस्व में ब्रॉडकास्ट डील्स (टीवी और डिजिटल), स्पॉन्सरशिप्स और टिकटिंग जैसी चीज़ें शामिल हैं.
एशिया कप से कितनी कमाई
सिर्फ इस एशिया कप से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अनुमानित कमाई 12 से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. ऐसे में टूर्नामेंट से बाहर होना पीसीबी के लिए आर्थिक रूप से बड़ा झटका होगा क्योंकि उसके पास बीसीसीआई जैसी धन-समृद्धि नहीं है.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (SPNI) ने एसीसी के साथ 2024 से 2031 तक का आठ साल का करार किया है जिसकी कीमत 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. इसमें महिला एशिया कप और अंडर-19 पुरुष एशिया कप का प्रसारण भी शामिल है.













