
एक क्लिक पर मिलेगा 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन, Google Pay पर लॉन्च हुई ये सर्विस
AajTak
Instant Personal Loan: पैसे की अचानक पड़ने वाली जरूरत को पूरा करने के लिए लोग Personal Loan लेते हैं. इसलिए जरूरी है कि ये आपको महज एक क्लिक पर मिल जाए. इसी चीज को देखते हुए DMI Finance लोगों को Google Pay के जरिए लोन ऑफर कर रही है.
अब अचानक अगर आपको एक लाख रुपये के लोन (Personal Loan) की जरूरत पड़ जाती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आप गूगल पे (Google Pay) यूज करते हैं और आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है तो आपको मिनट भर में एक लाख रुपये तक का Personal Loan मिल जाएगा. DMI Finance Limited (DMI) ने Google Pay के प्लेटफॉर्म से डिजिटल पर्सनल लोन (Digital Personal Loan) ऑफर करने की इस सुविधा की शुरुआत की है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












