
एक और आफताब... बार-बार मिलने बुलाता था, मना करने पर बोला- 36 टुकड़े करूंगा
AajTak
इंदौर में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि एक लड़के ने नवरात्रि के समय गरबा खेलती हिंदू लड़की से राहुल बनकर दोस्ती की थी. इसके बाद अपने प्रेमजाल में फंसाया. इसी बीच लड़की को उसका असली नाम पता चला तो उसने बातचीत बंद कर दी. इसके बाद उसने ब्लैकमेल करने और 36 टुकड़े करने की धमकी दी.
मध्य प्रदेश के इंदौर में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. इसमें महूनाका क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता का कहना है कि उसकी दोस्ती राहुल नाम के शख्स से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. कुछ दिन बाद पता चला कि उसका नाम आफताब खान है. इसके बाद वो ब्लैकमेल करने लगा और 36 टुकड़े करने की धमकी दी. इस पर अपने भाई को सब कुछ बताया और पुलिस में शिकायत दी.
गौरतलब है कि धर्म छिपाकर दोस्ती, ब्लैकमेल करने और धमकी देने के आरोप में कादगीपुरा निवासी आफताब खान को पकड़ा गया है. आरोप है कि उसने नवरात्रि के समय गरबा खेलती हिंदू लड़की से राहुल बनकर दोस्ती की थी. इसके बाद अपने प्रेमजाल में फंसाया. इसी बीच लड़की को उसका असली नाम पता चला तो उसने बातचीत बंद कर दी.
बार-बार मिलने के लिए दबाव बनाता रहा
लड़की के इस कदम के बाद आफताब उसे बार-बार मिलने के लिए दबाव बनाता रहा. साथ ही उसे ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देता रहा. इससे परेशान होकर उसने ये बात अपने भाई को बताई.
पीड़िता के भाई ने बजरंग दल से संपर्क किया
इस पर उसके भाई ने बजरंग दल से संपर्क किया और पूरी घटना बताई. इसके बाद आफताब को रीजनल पार्क बुलाया गया. यहां उसको पकड़कर पिटाई करने के बाद थाना राजेंद्र नगर के हवाले कर दिया गया.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?

मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर विवाद गहराया है. अविमुक्तेश्वरानंद सरकार पर कड़े तेवर दिखा रहे हैं. उन पर शंकराचार्य के अपमान का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर बैठकर अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान करने से प्रशासन ने रोक लगा दी. समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आमने सामने हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सीधे सीधे योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे रहे हैं तो प्रशासन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से पूछ रहा है कि बताएं वो शंकराचार्य कैसे हैं. लेकिन बात अब इससे भी आगे बढ़ गई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विरोधी उन्हें स्वयंभू शंकराचार्य बता रेह हैं.









