
एक इंटरव्यू के लिए टीवी चैनल ने इस महिला को दिए 51 करोड़ रुपये
AajTak
ओपरा विनफ्रे के साथ हैरी और मेगन की दो घंटे की बातचीत को रविवार की रात 8 बजे सीबीसी चैनल पर प्रसारित किया गया.
ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल का एक टीवी इंटरव्यू दुनियाभर में चर्चा में है. इसे अमेरिका के टीवी चैनल सीबीसी पर दिखाया गया. इस इंटरव्यू में हैरी और मेगन ने ब्रिटेन के शाही परिवार को लेकर कई अहम खुलासे किए जिसपर इंटरनेशनल मीडिया और ब्रिटेन-अमेरिका के राजनीतिक गलियारों में भी काफी चर्चा हो रही है. लेकिन एक और वजह से यह इंटरव्यू सुर्खियों में आ गया है. असल में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीवी चैनल सीबीसी ने इंटरव्यू होस्ट को कम से कम 51 करोड़ रुपये चुकाए हैं. (फोटो- Harpo Productions/via REUTERS) वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, हैरी और मेगन की बातचीत के लिए, सीबीसी ने मशहूर अमेरिकी होस्ट ओपरा विनफ्रे को (इंटरव्यू प्रसारित करने के अधिकार खरीदने के लिए) 51 करोड़ से 65 करोड़ रुपये चुकाए हैं. हालांकि, हैरी और मेगन को इंटरव्यू के लिए कोई पैसे नहीं दिए गए. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने डील की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की है. (फोटो- REUTERS) 67 साल की ओपरा विनफ्रे टॉक शो होस्ट, टीवी प्रॉड्यूसर, एक्ट्रेस, लेखिका और परोपकारी के तौर पर जानी जाती हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, ओपरा विनफ्रे 19,700 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. हालांकि, उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था और उनकी शुरुआती जिंदगी बेहद संघर्ष भरी रही थी. (फोटो- REUTERS)
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.










