
ऋषि सुनक को पुतिन ने नहीं दी PM बनने की बधाई, कहा- ब्रिटेन को दोस्त नहीं मानता रूस
AajTak
भारतवंशी ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री बनकर ब्रिटेन में इतिहास रच दिया है. कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और प्रधानमंत्रियों ने उन्हें पीएम बनने की बधाई दी लेकिन रूस ने उन्हें बधाई नहीं दी. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ कह दिया कि वह ब्रिटेन से बेहतर संबंध की उम्मीद नहीं करते हैं. वह ब्रिटेन को अपना मित्र देश नहीं मानते हैं.
भारतवंशी ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर जहां दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं, वहीं रूस ऐसा देश है, जिसने उन्हें बधाई नहीं दी. क्रेमलिन ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर ऋषि सनक को इसलिए बधाई नहीं दी क्योंकि रूस ब्रिटेन को अपना मित्र देश नहीं मानता है.
वहीं एक दिन पहले ऋषि सुनक ने अपना कार्यभार संभालते ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की थी. इस पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कोई प्रधानमंत्री बने इससे हमें क्या, हम ब्रिटेन से बेहतर संबंध की उम्मीद नहीं कर सकते. रूस ने आगे कहा कि रूस को निकट भविष्य में ब्रिटेन के साथ किसी भी तरह का रचनात्मक संबंध बनाने के लिए कोई भी ऐसी ‘पूर्व शर्त, आधार या आशा’ नहीं दिखाई दे रही है.
बाइडन ने सुनक को बधाई दी, रूस-यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ऋषि सुनक को मंगलवार को फोन कर प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. पीटीआई के मुताबिक व्हाइट हाउस ने बातचीत को लेकर बताया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन को समर्थन देने, रूस को उसकी आक्रामकता के लिए जिम्मेदार ठहराने, चीन से मिल रही चुनौतियों से निपटने और सतत एवं किफायती ऊर्जा संसाधनों को सुरक्षित रखने के लिए मिलकर काम करने की अहमियत पर सहमति जताई.
सुनक ने फोन पर हुई बातचीत के बाद कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन सबसे निकट सहयोगी हैं. उन्होंने ट्वीट किया,‘मैं दुनियाभर में स्थिरता बढ़ाने और यूक्रेन के लोगों को समर्थन देने में हमारी अग्रणी भूमिका को जारी रखने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक हूं.’
पीएम मोदी का सुनक के लिए ट्वीट- ...मिलकर करेंगे काम

क्या गाजा पट्टी की आड़ में UN को किनारे करने की तैयारी में हैं Trump, क्यों 'पीस बोर्ड' पर मचा बवाल?
पिछले साल के आखिरी महीनों में डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चल रही हमास और इजरायल की जंग को खत्म करने के लिए प्लान दिया. बीस-सूत्रीय योजना में बोर्ड ऑफ पीस बनाने का भी प्रस्ताव था. ये बोर्ड गाजा पट्टी को दोबारा बसाने और वहां सरकार बनाने पर काम करेगा. इसकी स्थायी सदस्यता के लिए मोटी रकम चुकानी होगी, वो भी नकद में.

कराची के गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में शनिवार रात लगी भीषण आग पर रविवार रात 10 बजे के बाद काबू पा लिया गया है. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस दुखद घटना में एक दमकलकर्मी सहित 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य के बीच 50 से 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.











