
ऋतुराज गायकवाड़ के समर्थन में अश्विन उतरे, गिल-यशस्वी-अभिषेक का नाम लेकर दागे सवाल, VIDEO
AajTak
रविचंद्रन अश्विन ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कहा है, तब से वो लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर मुखर होकर आवाज रख रहे हैं. अब अश्विन ने ऋतुराज गायकवाड़ के समर्थन में अपने चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है.
दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 18 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. उसके बाद उन्होंने अगस्त 2025 में आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था. उसके बाद से अश्विन लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते आए हैं.
अब एक ताजा वीडियो में उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर समर्थन किया है. उन्होंने यूट्यूब शॉर्ट वीडियो में गायकवाड़ के आईपीएल के आंकड़े गिनाए. इस दौरान उन्होंने शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा का भी नाम लिया.
अश्विन ने इस वीडियो में कहा- ऋतुराज आखिरी बार भारतीय टीम के लिए 2024 में खेले थे, तब उन्होंने उस टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. तब उन्होंने उस सीरीज में शतक बनाया और फिफ्टी भी जड़ी. कुल मिलाकर उनका उस सीरीज में फॉर्म शानदार रहा था.
अश्विन ने आगे कहा- लेकिन उसके बाद से वो उस सीरीज के बाद उनको टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका ही नहीं मिला. आखिर उनको मौका क्यों नहीं मिल रहा है, आखिर हो क्या रहा है?
इसी वजह से मैंने ऋतुराज के अलावा 3 और खिलाड़ियों को देखा. इनमें शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं. अश्विन ने बाकायदा इस वीडियो में गायकवाड़ के आंकड़े दिखाए. अश्विन ने इस दौरान कहा कि ऋतुराज ने आईपीएल में लगातार हर सीजन में 500 प्लस रन बनाए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












