
इस शेयर का सालभर में शानदार रिटर्न; TCS, Infosys, Wipro को भी पछाड़ा!
AajTak
पिछले साल लिस्ट हुई एक क्लाउड कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म कंपनी ने दिया है जो TCS, Wipro और Infosys जैसी कंपनियों के शेयर पर रिटर्न से बेहतर रहा है. जानें क्या ये अब भी निवेश के लिए सही विकल्प है.
कोविड-19 के बाद से लगातार कई छोटी-बड़ी और स्टार्टअप कंपनियों का शेयर बाजार में लिस्ट होना जारी है. वहीं ये कंपनियां मार्केट में अच्छा परफॉर्म भी कर रही हैं और इनके शेयर पर शानदार रिटर्न भी मिल रहा है. ऐसा ही रिटर्न पिछले साल लिस्ट हुई एक क्लाउड कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म कंपनी ने दिया है जो TCS, Wipro और Infosys जैसी कंपनियों के शेयर पर रिटर्न से बेहतर रहा है. जानें क्या ये अब भी निवेश के लिए सही विकल्प है. (Photo : Getty) क्लाउड कम्युनिकेशन कंपनी Route Mobile पिछले साल सितंबर में लिस्ट हुई थी. तब से कंपनी का शेयर लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहा है. 21 सितंबर 2020 को कंपनी का लिस्टिंग प्राइस 717 रुपये था जो 4 सितंबर 2021 को 2,025 रुपये तक पहुंच गया. इस तरह कंपनी के शेयर पर सालभर में 182% से भी ज्यादा रिटर्न मिला है. (Photo : Getty) Route Mobile के शेयर में अगर किसी निवेशक ने सालभर पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा. तो कंपनी के अभी के शेयर भाव के हिसाब से उसे लगभग 2.82 लाख रुपये मिलेंगे. जबकि पिछले दो दिन के कारोबार में कंपनी का शेयर 2.44% तक चढ़ गया. अब जानने वाली बात ये है कि क्या Route Mobile का शेयर अब भी निवेश के लायक है... (Photo : Getty)More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












