
इस लड़की के बालों के दीवाने हैं लोग, कटवाने के लिए मिल रहे 2.6 करोड़, रोज आते हैं शादी के प्रपोजल
AajTak
एक लड़की अपने खूबसूरत बालों के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई है. लड़के के बालों के चलते ही उसे ढेरों शादी के ऑफर आते हैं और साथ ही उसे बाल कटवाने के बदले 2.6 करोड़ रुपये की पेशकश भी आई थी.
लोगों में अलग- अलग खूबियां होती हैं. किसी की स्किन बहुत अच्छी होती है तो किसी की हाइट. ऐसे ही एक लड़की है इंग्लैंड की जैस्मीन लार्सन. जैस्मीन लार्सन मानो रियल लाइफ में डिज्नी की प्रिंसेस हैं. जैस्मीन की माने तो लोग उनके बालों के दीवाने हैं और उन्हें लगातार शादी के प्रपोजल आते हैं.
'आ चुके 100 से अधिक प्रपोजल'
22 साल की जैस्मीन ने 2017 में अपने बाल बढ़ाना शुरू किया, और अब उसके आकर्षक लाल बाल 4 फीट 7 इंच लंबे हैं और उसके घुटनों तक आते हैं. उनका दावा है कि मर्द उनकी जुल्फों के दीवाने हैं और 100 से अधिक पुरुषों ने उन्हें ऑनलाइन प्रपोजल भेजे हैं.
'बाल कटवाने के लिए 2.6 करोड़ रुपये का ऑफर'
साथ ही जैस्मीन ने बताया और उन्हें अपने बाल कटवाने के लिए £250,000 (2.6 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया जा चुका है. लेकिन जैस्मीन ने इसे यह कहते हुए ठुकरा दिया- "नहीं, मुझे खेद है. मैं अपने बाल नहीं काटूंगी और न ही किसी को इसे भेजूंगी. यह मेरे बाल हैं, और यह अमूल्य हैं."
सोशल मीडिया कोलेबोरेशन के लिए मिलते हैं लाखों के प्रस्ताव

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












