
इस राज्य में इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 2.75 लाख की बचत, बाइक पर भी बंपर सब्सिडी!
AajTak
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर भारी छूट देने का ऐलान किया है. अगर आप 31 दिसंबर 2021 से पहले महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक चारपहिया (Electric four wheelers) लेते हैं तो कुल 2.5 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर भारी छूट देने का ऐलान किया है. अगर आप 31 दिसंबर 2021 से पहले महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक चारपहिया (Electric four wheelers) लेते हैं तो कुल 2.5 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं. (Photo: Getty Images) दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी जारी कर दी है. इस पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक कारों पर 1.5 लाख रुपये का इंसेंटिव ऑफर किया जा रहा है. अगर आप 31 दिसंबर 2021 से पहले इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं, तो 1 लाख रुपये की शुरुआती सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं, जिससे कुल बेनेफिट्स 2.5 लाख रुपये हो जाएगा. वहीं राज्य ईवी के लिए अपनी पुरानी कार को स्क्रैप करने वालों के लिए 25,000 रुपये का स्क्रैपेज इंसेंटिव भी दे रहा है. (Photo: Getty Images) महाराष्ट्र सरकार की नई पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर पर 30 हजार रुपये का इंसेंटिव ऑफर किया जा रहा है. अगर आप इसे 31 दिसंबर 2021 से पहले खरीदते हैं तो फिर 35 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. वहीं बैट्री वारंटी इंसेंटिव के तौर पर 12 हजार रुपये की बचत होगी. इसके अलावा पुराने थ्री-व्हीलर स्क्रैप करने वालों को 15,000 रुपये का स्क्रैपेज इंसेंटिव मिलेगा. इस तरह से कुल बेनेफिट्स 92 हजार रुपये हो जाएगा. (Photo: Getty Images)More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












