
इतनी Lamborghini Urus बुलाई वापस, इस खामी से बच्चों की सेफ्टी को खतरा!
AajTak
दुनिया की सबसे पसंदीदा सुपरकार में शुमार Lamborghini के Urus मॉडल में एक ऐसी दिक्कत सामने आई है जो बच्चों की सेफ्टी के लिए बेहद जरूरी है. इसलिए कंपनी को अपनी कारों को वापस बुलाना पड़ा है. समझें क्या दिक्कत आई है सामने
सुपरकार बनाने वाली कंपनी Lamborghini ने अपने Urus मॉडल की 224 कारों को रिकॉल किया है. इन कारों में ऐसी दिक्कत सामने आई है जो छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से काफी गंभीर है. इसलिए इन्हें वापस बुलाया गया है. बच्चों की सुरक्षा के लिए हर पैसेंजर व्हीकल की पिछली सीट पर ‘चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम’ (CRS) लगाया जाता है. Lamborghini Urus की 224 कारों में इसी में कुछ खामी सामने आई है. क्या आपको पता है कि CRS क्या होता है? किसी भी कार में बच्चों की सुरक्षा के लिए पिछली वाली मिडिल सीट पर ऐसा सिस्टम बनाया जाता है जिससे बच्चों के लिए स्पेशली डिजाइन होने वाली चेयर को सीट-बेल्ट से बांधा जा सके. Lamborghini Urus की इन 224 कारों में यही सिस्टम सही से काम नहीं कर रहा है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












