
'इंदिरा रुद्राक्ष पहनकर घूमती थीं, कांग्रेसी उसका तो लिहाज करें...' सनातन विरोधी बयानों पर बोले PM मोदी
AajTak
डीएमके नेताओं द्वारा सनातन विरोधीटिप्पणियों पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से पूछा जाना चाहिए कि सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठने की उसकी क्या मजबूरी है? डीएमके का जन्म शायद सनातन के लिए नफरत के साथ हुआ था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में सनातन विरोधी टिप्पणियों और अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करने के लिए विपक्षी दलों और उनके नेताओं की आलोचना की. पीएम मोदी ने कहा,' विपक्षी दलों और उनके नेताओं ने एक खास वोट बैंकों को खुश करने के लिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया. दूसरी ओर, मैं सोच रहा था कि मैं इस समारोह के लिए खुद को कैसे योग्य बनाऊंगा.' बता दें कि प्रधानमंत्री 22 जनवरी, 2024 के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य यजमान थे.
डीएमके नेताओं द्वारा 'सनातन विरोधी' टिप्पणियों पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से पूछा जाना चाहिए कि 'सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों' के साथ बैठने की उसकी क्या मजबूरी है? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस जिसके साथ कभी महात्मा गांधी जुड़े थे; वह कांग्रेस जिसकी इंदिरा गांधी सार्वजनिक रूप से गले में रुद्राक्ष माला पहनती थीं...कांग्रेस उसका तो लिहाज करे. कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि उसकी क्या मजबूरी है, जो उसे सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठना पड़ रहा? क्या ऐसा किए बिना उसकी राजनीति पूरी नहीं होगी? कांग्रेस की मानसिकता में ये कैसी विकृति है- ये कांग्रेस के अंदर ही चिंता का विषय है.'
'DMK का जन्म सनातन के लिए नफरत के साथ हुआ था'
उदयनिधि स्टालिन के बयान के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'डीएमके का जन्म शायद सनातन के लिए नफरत के साथ हुआ था...लेकिन सवाल उनका नहीं है. यह कांग्रेस जैसी पार्टी के बारे में है. क्या इसने अपना मूल चरित्र खो दिया है?...यह देश के लिए चिंता की बात है कि सनातन विरोधियों के साथ बैठना कांग्रेस की मजबूरी है.' पिछले साल सितंबर में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने 'सनातन धर्म' की तुलना 'डेंगू' और 'मलेरिया' जैसी बीमारियों से की थी. और कहा था कि सनातन को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए.
के. अन्नामलाई यंग और डायनामिक लीडर हैं: PM मोदी

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलने के कारण लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एडवांस्ड AI तकनीक से लैस चश्मा पेश किया है. इस चश्मे का इस्तेमाल परेड के दौरान कई पुलिसकर्मी करेंगे जिससे सुरक्षा बढ़ेगी और किसी भी खतरे का तुरंत पता चल जाएगा. यह तकनीक सुरक्षा बलों को असामान्य परिस्थिति का जल्द से जल्द अहसास कराएगी जिससे तेज और प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी.

लखनऊ की पुरानी जेल रोड पर कश्मीरी मेवा विक्रेता परेशान हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग विक्रेताओं पर जबरन देशभक्ति का नारा लगाने का दबाव डालते हुए उन्हें वहां से हटाने की धमकी देते देखे जा सकते हैं. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है और कश्मीरी विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है. देखें रिपोर्ट.

आंध्र प्रदेश सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की संभावना पर विचार कर रही है. मंत्री नारा लोकेश ने बताया कि सरकार ऑस्ट्रेलिया के कानून का अध्ययन कर रही है, क्योंकि कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया कंटेंट को सही ढंग से समझने में सक्षम नहीं होते और इससे उनकी मानसिक सेहत व सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत योजना 'मुख्यमंत्री सेहत योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत 65 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ निवासियों को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. योजना में 2,350 से अधिक बीमारियों का इलाज कवर है.







