
इंग्लैंड दौरे के लिए हार्दिक पंड्या के नाम पर चयनकर्ताओं ने नहीं किया विचार, ये है वजह
AajTak
इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान शुक्रवार को हो गया. टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को जगह नहीं मिली. हार्दिक इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.
इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान शुक्रवार को हो गया. टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को जगह नहीं मिली. हार्दिक इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. ICYMI - A look at #TeamIndia's squad for the inaugural ICC World Test Championship (WTC) final and the five-match Test series against England. 👇 Standby players: Abhimanyu Easwaran, Prasidh Krishna, Avesh Khan, Arzan Nagwaswalla pic.twitter.com/17J050QVT3 हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मैचों में बॉलिंग नहीं की थी. इसके बाद वह आईपीएल-14 में भी गेंद नहीं थामे. हार्दिक छोटे फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज टीम में जगह बना सकते हैं, लेकिन टेस्ट टीम में चयन के लिए उन्हें गेंदबाजी करनी होगी.
टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












