
आ गया डेटा, 50 लाख से ज्यादा कमाने वाले देश में कितने लोग... क्या आपको पता है?
AajTak
सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर साल 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों की संख्या बीते 5 साल में 63 फीसदी बढ़ी है, अब देश में ऐसे लोगों की संख्या 31 हजार 800 पर पहुंच गई है.
दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में भारतीय इकोनॉमी की रफ्तार सबसे तेज बनी हुई है. भारतीय अर्थव्यवस्था में जारी इस तेजी का फायदा लोगों को भी इनकम में इजाफे के तौर पर मिल रहा है. आमदनी में बढ़ोतरी के साथ-साथ अब देश में ज्यादा कमाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है.
खासकर कोविड-19 के बाद तो हाई इनकम ग्रुप (Income Group) की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया है. 50 लाख से लेकर 10 करोड़ या इससे ज्यादा कमाने वालों की संख्या प्री-कोविड स्तर के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ी है.
देश में तेजी से बढ़ रही है अमीरों की संख्या
सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर साल 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों की संख्या बीते 5 साल में 63 फीसदी बढ़ी है, अब देश में ऐसे लोगों की संख्या 31 हजार 800 पर पहुंच गई है. सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च की रिपोर्ट में इनकम ग्रुप्स के आधार पर हुई बढ़ोतरी को लेकर जो आंकड़े पेश किए गए हैं, उनके मुताबिक देश में 58 हजार 200 लोग हर साल पांच करोड़ से ज्यादा कमाई करते हैं.
पांच करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों की संयुक्त कमाई 106 परसेंट बढ़ी है, और इनकी कुल कमाई बढ़कर 40 लाख करोड़ रुपये हो गई है. वहीं 50 लाख रुपये से ज्यादा इनकम वालों की संख्या पांच साल में 25 परसेंट बढ़ी है, और 10 लाख से ज्यादा लोग अब हर साल 50 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं.
10 करोड़ से ज्यादा कमाने वालों की संख्या में जोरदार इजाफा

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












