
आर्थिक संकट से बदहाल पाक का साथ छोड़ रहे युवा, बीते साल 8 लाख से अधिक पाकिस्तानियों ने छोड़ा देश
AajTak
रेगुलेटरी एंड मॉनीटरिंग बॉडी ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन एंड ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट के अनुसार, पिछले साल 8 लाख से अधिक पाकिस्तानियों ने देश छोड़ दिया, जो कि 2019 में 625,876 के पूर्व-महामारी से और उससे पहले के वर्ष 382,439 से अधिक है. कई और शिक्षा या अन्य कारणों से जाते हैं, और वापस नहीं आते हैं.
पाकिस्तान में आर्थिक संकट के चलते हजारों युवा और शिक्षित श्रमिक अपना बैग पैक कर देश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. रेगुलेटरी एंड मॉनीटरिंग बॉडी ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन एंड ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट के अनुसार, पिछले साल 8 लाख से अधिक पाकिस्तानियों ने देश छोड़ दिया, जो कि 2019 में 625,876 के पूर्व-महामारी से और उससे पहले के वर्ष 382,439 से अधिक है. कई और शिक्षा या अन्य कारणों से जाते हैं, और वापस नहीं आते हैं. पिछले साल विनाशकारी बाढ़ ने पाकिस्तान की आर्थिक समस्याओं को बढ़ा दिया.
तेजी से हो रहा ब्रेन ड्रेन बड़ी चिंता
पाकिस्तान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डिफ़ॉल्ट आशंकाओं को दूर करने के लिए संघर्ष कर रहा है. वहीं, एक कार्यक्रम की समीक्षा पर मतभेदों के कारण अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से $ 1.1 बिलियन की राहत राशि अटकी हुई है, जिसे नवंबर में पूरा किया जाना चाहिए था. जैसा कि सरकार संकट को कम करने के लिए लड़ती है, यहां भी अधिकारी तेजी से बढ़ते ब्रेन ड्रेन के बारे में चिंतित हैं जो देश के हालातों में सुधार में बाधा बन सकता है. योजना, विकास और विशेष पहल मंत्री अहसान इकबाल ने थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन को बताया, "शिक्षित युवाओं का भारी संख्या में पलायन बड़ी चिंता का विषय है."
उन्होंने कहा "यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके पलायन को रोकने के लिए एक बेहतर एनवायरनमेंट प्रदान करें." उन्होंने कहा कि सरकार ने कई विकास पहलें शुरू की हैं, जिनसे प्रतिभा को बनाए रखने में मदद मिलने की उम्मीद है. इनमें युवा इंजीनियरों के लिए 200,000 पेड इंटर्नशिप, 10 अरब रुपये (37.35 मिलियन डॉलर) का इनोवेशन फंड और 20 गरीब जिलों को विकसित करने के लिए 40 अरब रुपये का कार्यक्रम शामिल है. फ्रस्टेटेड यूथ
एक युवक ने कनाडा में एक बेहतर और अधिक समृद्ध भविष्य की तलाश में चार महीने पहले पाकिस्तान छोड़ दिया. नाम न जाहिर करने की शर्त पर उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि यहां चीजें खराब हो रही हैं तो मुझे निकलना होगा." बता दें कि 30 साल से कम उम्र के तीन पाकिस्तानियों में से लगभग एक विदेश में नौकरी करना चाहता है. बाढ़ से पहले पिछले जून में पोलिंग फर्म गैलप पाकिस्तान और इसकी गैर-लाभकारी सहायक कंपनी गिलानी फाउंडेशन द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में ऐसा पाया गया है. गैलप पाकिस्तान के कार्यकारी निदेशक बिलाल गिलानी ने कहा कि यूनिवर्सिटी एजुकेटेड युवाओं में यह 50% से अधिक हो गया है.
युवक ने कहा कि उनकी पीढ़ी अपने माता-पिता से भी बदतर थी, जो पिछले दशकों में अचल संपत्ति खरीदने, निवेश करने और संपत्ति बनाने में तो सक्षम थे. व्हाट्सएप कॉल के दौरान उन्होंने कहा, " एक परिवार और अच्छी जीवन शैली को स्वतंत्र रूप से बनाए रखने के लिए सैलरीड लोग क्या खर्च कर सकते हैं और बचत और धन उत्पन्न करने के लिए आवश्यक आय के बीच असमानता है."

भारत आने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन के साथ एक विशेष बातचीत की. इस बातचीत में पुतिन ने वैश्विक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी, खासतौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध पर. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस युद्ध का दो ही समाधान हो सकते हैं— या तो रूस युद्ध के जरिए रिपब्लिक को आजाद कर दे या यूक्रेन अपने सैनिकों को वापस बुला ले. पुतिन के ये विचार पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह युद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गहरी चिंता का विषय बना हुआ है.

कनाडा अगले साल PR के लिए कई नए रास्ते खोलने जा रहा है, जिससे भारतीय प्रोफेशनल्स खासकर टेक, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन और केयरगिविंग सेक्टर में काम करने वालों के लिए अवसर होंगे. नए नियमों का सबसे बड़ा फायदा अमेरिका में H-1B वीज़ा पर फंसे भारतीयों, कनाडा में पहले से वर्क परमिट पर मौजूद लोगों और ग्रामीण इलाकों में बसने को तैयार लोगों को मिलेगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में दुनिया के बदलते समीकरणों और भारत के साथ मजबूत संबंधों के भविष्य पर खुलकर बात की. पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते. उन्होंने भारत को विश्व विकास की आधारशिला बताया और स्पेस, न्यूक्लियर तकनीक समेत रक्षा और AI में साझेदारी पर जोर दिया.

पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार ने बहुत कुछ किया है. और अब वो आतंकियों और उनके संगठनों को चिह्नि्त कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस्लामिक स्टेट और इसी तरह के कई संगठनों को उन्होंने अलग-थलग किया है. अफगानिस्तान के नेतृत्व ने ड्रग्स नेटवर्क पर भी कार्रवाई की है. और वो इस पर और सख्ती करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां जो होता है उसका असर होता है.

भारत दौरे से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक को दिए अपने 100 मिनट के सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G8 और क्रिमिया को लेकर कई अहम बातें कही हैं. इंटरव्यू में पुतिन ने ना सिर्फ भारत की प्रगति की तारीफ की, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने का भरोसा भी जताया.

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.







