
आर्चर ने स्मिथ को लेकर 12 साल पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, एशेज में हो गया सच
AajTak
आर्चर का 2013 का ट्वीट ऑस्ट्रेलिया की एशेज जीत के बाद सच साबित हुआ, जब स्मिथ ने ठीक 9 गेंदों में 23 रन बनाए. मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखे पल भी देखने को मिले. इंग्लैंड फिर कमजोर साबित हुआ, जबकि स्मिथ बतौर कप्तान शानदार फॉर्म में दिखे.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का एक पुराना ट्वीट फिर से सामने आया है, जिसने 7 दिसंबर, रविवार को गाबा में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर दूसरे एशेज टेस्ट में दबदबे वाली जीत को एक अजीब तरह का वायरल मोड़ दे दिया. 2013 में आर्चर के इस पोस्ट में लिखा था कि स्टीव स्मिथ 23 फ्रॉम 9. एक दशक से अधिक समय बाद, यह भविष्यवाणी चौंकाने वाली तरह से सच साबित हुई.
स्मिथ ने बनाए इतने ही रन
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने ठीक 9 गेंदों में 23 रन बनाए. जिसके दम पर मेजबानों ने एशेज सीरीज में 2–0 की अजेय बढ़त बना ली है और आठ विकेट से जीत दर्ज की. मैच का अंत आर्चर और स्मिथ के बीच तीखी बहस के चलते और भी रोचक हो गया.
इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ ने 150 किमी/घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाज़ी की, स्मिथ को शॉर्ट गेंदों से परेशान करने की कोशिश करते हुए. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी मशहूर शांत शैली में जवाब दिया.
जैसे ही स्मिथ की पारी के हाइलाइट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए, फैन्स ने आर्चर का यह पुराना ट्वीट तुरंत खोज निकाला और इसकी सटीकता पर हैरानी जताई.
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG 2nd Test Day 2 Highlights: गाबा में ऑस्ट्रेलिया का काउंटर अटैक, एशेज टेस्ट के दूसरे दिन छा गए कंगारू बैटर...बैकफुट पर अंग्रेज













