
आपके फोन में चुपचाप छुपा बैठा है वायरस, इस तरह लगाएं पता
Zee News
अपने मोबाइल फोन में वायरस का पता करें और जल्द इसे दूर करलें. वरना हैकर्स आपके फोन से काफी कुछ जरूरी जानकारी चुरा सकते हैं.
नई दिल्ली: अगर आपका फोन भी स्लो काम करने लगा है और आपको लगता है कि इसमें वायरस है तो इसका पता लगाने में आपको निश्चित ही समस्या आती होगी. वैसे तो कई ऐप्स हैं जो फोन को वायरस फ्री करने के नाम पर स्कैन करते हैं और 100% सेफ दिखा देते हैं. लेकिन उसके बाद भी फोन को चलाने में समस्या आती है. तो हमने आपकी समस्या का जवाब ढूंढ़ लिया है कि आखिर वायरस का कैसे पता लगाएं.
फोन के वायरस की पहचान जल्दी ही कर लेनी चाहिए और वायरस को हटा देना चाहिए नहीं तो ये वायरस आपका काफी नुकसान कर सकते हैं. कई वायरस तो ऐसे भी होते हैं, जो आपके फोन में किसी ऐप या मैसेज के जरिए आ जाते हैं और आपको पता तक नहीं चलता. लेकिन ऐसे वायरस आपका डाटा भी चुरा सकते हैं.
