
आज का दिन: लिज ट्रस क्यों बन सकती हैं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री?
AajTak
आज के दिन में हमारे साथ सुनिए लिज ट्रस क्यों बन सकती हैं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री? राहुल की छवि सुधारने के लिए कांग्रेस कर रही रैलियां और यात्राएं? इसके अलावा सुपर-4 मुकाबले में कहां चूकी टीम इंडिया?
आजतक रेडियो पर हम रोज लाते हैं, देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की खबरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अखबारों की सुर्खियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. जानिए, आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन खबरों पर बात कर रहे हैं?
ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच मुकाबला
आज ब्रिटेन को अपना नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा. पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस के बीच मुकाबला है. शुक्रवार को ही अंतिम चरण की वोटिंग ख़त्म हुई. इस दौरान ऋषि सुनक ने बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने की बात की तो वहीं लिज ट्रस ने कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही टैक्स में कटौती करने का भरोसा दिलाया. चुनाव के शुरूआती महीनों में दावा किया जा रहा था कि ऋषि सुनक अपने प्रतिद्वंदियों से आगे चल रहे हैं लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया ये दावा कमज़ोर होता गया. हाल ही में हुए एक सर्वे में भी ये दावा किया गया कि ब्रिटेन की अगली पीएम लिज ट्रस होंगी. हालांकि सुनक के समर्थकों को उम्मीद है कि सर्वे सही साबित नहीं होगा, क्योंकि 2019 के आम चुनाव में बोरिस जॉनसन भी सर्वे के अनुमान को ग़लत साबित करते हुए देश के प्रधानमंत्री बने थे. वहीं एक इंटरव्यू में ऋषि सुनक ने ये भी इशारा किया कि अगर वो चुनाव हारते हैं तो लिज ट्रस की सरकार का हिस्सा नहीं बनेंगे. बहरहाल, तो सवाल ये है कि आज जो रिजल्ट आने वाला है उसमें पलड़ा भारी किस नेता का दिख रहा है. लिज ट्रस या फिर ऋषि सुनक?
राहुल की छवि सुधारने के लिए कांग्रेस कर रही रैलियां और यात्राएं?
7 सितंबर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने जा रही है. इससे पहले कल रामलीला मैदान में कांग्रेस ने बीजेपी के ख़िलाफ़ बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी और GST के मुद्दे पर हल्ला बोल नाम से रैली की. रैली का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया और बीजेपी पर हमलावर दिखे. इस दौरान बीजेपी ने भी राहुल को आड़े हाथ लिया और इस रैली को राहुल का रीलॉन्च 4.0 नाम दे दिया. अब हाल ही में कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव भी होना है तो इस रैली को चुनाव से जोड़कर देखा जाना लाज़मी है लेकिन रैली से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस बात को ख़ारिज कर दिया.. मगर रैली शुरू हुई तो अधीर रंजन चौधरी राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की वकालत करने लगे. तो फिर चाहे हल्ला बोल रैली हो या फिर भारत जोड़ो यात्रा... मामला घूम-फिर कर कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव पर आ ही जाता है. सवाल यही है कि क्या वाकई कांग्रेस के इन आयोजन का अध्यक्ष पद के चुनाव से कोई लेना देना नहीं है या फिर इसके ज़रिए राहुल गांधी की इमेज को रिबिल्ड करने की कोशिश हो रही है?
सुपर-4 मुकाबले में कहां चूकी टीम इंडिया?

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हुगली पहुंचे और सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है और इसी दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. पीएम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत का जिक्र करते हुए काशी और बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की बात कही.









