
आज का दिन: महबूबा के पासपोर्ट को अपडेट न करने का क्या है कारण?
AajTak
विदेश मंत्रालय ने 'राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के मद्देनज़र रखते हुए महबूबा मुफ्ती का पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया. इस घटना के बाद महबूबा ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी ज़ाहिर की है.
देश में सोमवार को एक तरफ होली का जश्न था तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के सोपोर में भारतीय सेना की आंतकियों से मुठभेड़ चल रही थी. सोपोर में बीडीसी चेयरपर्सन फ़रीदा खान पर कल आतंकवादियों ने हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल फ़रीदा खान को इलाके़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनपुट्स के मुताबिक, बीडीसी चेयरपर्सन पर हमले के बाद इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई थी. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी और एक स्थानीय नागरिक को भी गंभीर चोटें आई हैं, वहीं एक पुलिस अधिकारी ने अपनी जान गंवा दी. आंतकी घटना के बीच ही जम्मू-कश्मीर से एक और खबर आई. विदेश मंत्रालय ने 'राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के मद्देनज़र रखते हुए महबूबा मुफ्ती का पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया. इस घटना के बाद महबूबा ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट के लिए दिया गया मेरा आवेदन रद्द कर दिया गया है, क्या एक पूर्व मुख्यमंत्री देश के लिए खतरा है और तंज भी कसा कि अगस्त 2019 के बाद से कश्मीर में हासिल की गई सामान्य स्थिति का स्तर ये है, कि यहां एक पूर्व मुख्यमंत्री को पासपोर्ट देना राष्ट्र की संप्रभुता के लिए खतरा हो जाता है. आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को करीब पांच घंटे पूछताछ की थी. अब ईडी की टीम ने अपना पूरा ध्यान महबूबा मुफ्ती के घर पर छापेमारी में पिछले साल मिली दो डायरियों पर लगा दिया है. लेकिन फ़िलहाल सवाल ये है कि महबूबा के पासपोर्ट को अपडेट न करने का कारण क्या है? क्या उन्हें कोर्ट से कोई राहत मिलेगी?
नितिन नबीन ने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी. मोदी ने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नितिन नबीन उनके बॉस हैं और वे उनका कार्यकर्ता हैं. यह बदलाव पार्टी में एक नई शुरुआत के रूप में माना जा रहा है. सुनिए पीएम मोदी और क्या बोले.

बीजेपी को जल्द ही सबसे कम उम्र का अध्यक्ष मिल जाएगा. नितिन नबीन को इस जिम्मेदारी भरे पद के लिए चुना गया है और उनका नाम आधिकारिक रूप से सुबह 11.30 बजे बीजेपी मुख्यालय में घोषित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण दिन पर नितिन नबीन ने दिल्ली के विभिन्न मंदिरों का दौरा कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने गुरूद्वारा बंगला साहिब, झंडेवालान मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन किए. इस मौके पर BJP मुख्यालय के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया.

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. मंगलवार को नितिन नबीन दिल्ली के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की और अब 11:30 बजे बीजेपी मुख्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.










