
आउट हुए तो खिसियाए फखर जमां, हार्दिक पंड्या की गेंद पर संजू सैमसन ने पकड़ा गजब का कैच, VIDEO
AajTak
पाकिस्तानी बैटर फखर जमां का विकेट हार्दिक पंड्या ने लिया. हार्दिक की गेंद पर संजू सैमसन ने फखर का कैच लिया. हालांकि फखर जमां तीसरे अंपायर के फैसले से सहमत नहीं थे.
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-चार का मुकाबला 21 सितंबर (रविवार) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है. इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव देखने को मिला. सैम अयूब की जगह फखर जमां को साहिबजादा फरहान के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया.
फखर जमां ने पावप्ले का फायदा उठाकर कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन उनकी इनिंग्स ज्यादा देर तक नहीं चली. पाकिस्तानी पारी के तीसरे ओवर में तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने फखर जमां को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. हार्दिक ने ऑफ-कटर बॉल डाली थी. बॉ़ल बल्ले का किनारा लेकर कैच सीधे विकेटकीपर संजू के हाथों में चला गई. संजू ने काफी लो कैच पकड़ा था. मैदानी अंपायर कैच को चेक करने के लिए तीसरे अंपायर के पास गए. तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद बल्लेबाज को आउट करार दिया. फखर तीसरे अंपायर के फैसले से काफी नाराज दिखे. हालांकि अंपायर का फैसला बिल्कुल सही था.
संजू सैमसन ने नीचे झुककर वो शानदार कैच पकड़ा था. शुरुआत में भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न नहीं मनाया, लेकिन सैमसन को यकीन था कि वो कैच लपक चुके हैं. ऐसे में वो हार्दिक के पास जश्न मनाने पहुंच गए. मामला थर्ड अंपायर के पास गया. रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले से लगकर नीची रहते हुए सैमसन के पास गई थी. सैमसन ने जमीन पर गेंद के लगने से पहले उसे दस्ताने में ले लिया था. उनका बायां घुटना भी जमीन पर था. थर्ड अंपायर ने जूमर का उपयोग किया और माना कि गेंद उनके दस्तानों के नीचे थी. फखर जमां कुछ देर रुके, लेकिन आखिरकार उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.
फखर ने कोच से की शिकायत वैसे फखर जमां यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि वो आउट हैं. वो पवेलियन लौटते वक्त अपना सिर हिलाते नजर आए. आउट दिए जाने के बाद वो कुछ देर वहीं खड़े रहे, लेकिन तीसरे अंपायर का फैसला फाइनल एवं सटीक था. फखर जमां पाकिस्तानी टीम के कोच माइक हेसन से शिकायत करते हुए नजर आए. हेसन ने भी अपने हाथ ऊपर उठा दिए क्योंकि उन्हें भी यह फैसला सही नहीं लग रहा था.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.

उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर को आईपीएल 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. शानदार घरेलू प्रदर्शन के दम पर मिली इस सफलता के बाद प्रशांत एमएस धोनी से सीखने और CSK के लिए खुद को साबित करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.









