
आंध्र प्रदेश: सब्जी बेचने वाले की बदली किस्मत, बने म्युनिसिपलिटी के चेयरमैन
AajTak
कब किस की किस्मत बदल जाए नहीं पता, आंध्र प्रदेश के जिला कड़प्पा जिले में एक सब्जी बेचने वाले को रायचोटी म्युनिसिपालिटी का चेयरमैन बनाने का निर्णय लिया गया. चेयरमैन बनने की खुशी शेख बासा के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी. वो बीते दिनों से अपनी खराब आर्थिक स्थिति की वजह से बेहद परेशान थे. शेख बासा ने मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को धन्यवाद कहा.
कब किस की किस्मत बदल जाए नहीं पता, आंध्र प्रदेश के जिला कड़प्पा जिले में एक सब्जी बेचने वाले को रायचोटी म्युनिसिपालिटी का चेयरमैन बनाने का निर्णय लिया गया. चेयरमैन बनने की खुशी शेख बासा के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी. वो बीते दिनों से अपनी खराब आर्थिक स्थिति की वजह से बेहद परेशान थे. शेख बासा ने मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को धन्यवाद कहा. (फोटो- आशीष पांडेय) शेख पासा ने बताया कि डिग्री तक पढ़ाई की है. घर चलाने के लिए सब्जी-तरकारियां बेचना शुरू किया. सब्जी बेचने के छोटे कारोबार की बदौलत उनकी जिंदगी ऐसे यू टर्न लेगी, उन्होंने इसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी. वाईएसआरसीपी ने शेख बासा को रायचोटी म्युनिसिपालिटी चुनाव में काउंसिलर का टिकट दिया. सीएम के प्रोत्साहन से उन्होंने चुनाव में जीत हासिल की. बासा की जीत के बाद उन्हें चेयरमैन चुन लिया गया. इस शानदार जीत के बाद शेख बासा ने बताया कि मेरे जीवन को दिशा मिली है. सीएम ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित किया और उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें चुनाव में जीत मिलेगी. सीएम जगन ने चुनाव में पिछड़ों, एससी,एसटी और माइनॉरिटी को ज्यादा मौके दिए.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












