
अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाईक BCCI की सीएसी में शामिल, जल्द चुनेंगे सेलेक्शन कमेटी
AajTak
BCCI ने गुरुवार (1 दिसंबर) को अपनी नई क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) का ऐलान किया है. इस कमेटी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे के साथ सुलक्षणा नाईक को शामिल किया गया है. ये तीनों मिलकर नई सेलेक्शन कमेटी को चुनेंगे...
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार (1 दिसंबर) को एक बड़ा फैसला किया है. बोर्ड ने अपनी नई क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) का ऐलान किया है. इस कमेटी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे के साथ सुलक्षणा नाईक को शामिल किया गया है.
दरअसल, बीसीसीआई ने यह फैसला नए चीफ सेलेक्टर और सेलेक्शन कमेटी को चुनने के लिए लिया है. यानी अब नई सेलेक्शन कमेटी को यही क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी निर्धारित करेगी. यही तीनों नए सेलेक्टर चुनेंगे.
इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं अशोक
बता दें कि अशोक मल्होत्रा ने भारतीय टीम के लिए 7 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले थे. वह इस वक्त इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. वहीं दूसरी ओर पूर्व क्रिकेटर जतिन परांजपे ने टीम इंडिया के लिए 4 वनडे मैच खेले हैं. वह पूर्व में सेलेक्शन कमेटी में भी रह चुके हैं.
पहले भी सीएसी की सदस्य रह चुकीं सुलक्षणा
इनके अलावा सुलक्षणा नाईक ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेली है. पूर्व महिला क्रिकेटर ने अपने 11 साल के करियर में भारतीय टीम के लिए दो टेस्ट, 46 वनडे मैच और 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. सुलक्षणा नाईक पिछली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी की सदस्य भी रह चुकी हैं. उस कमेटी में उनके साथ मदन लाल और आरपी सिंह भी थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











