
अमेरिकी संसद में गर्भपात तक पहुंच के लिए विधेयक पास, SC ने खत्म किया था संवैधानिक अधिकार
AajTak
सुप्रीम कोर्ट के अबॉर्शन पर फैसले के बाद डेमोक्रेट चिंतित हो गए हैं. उनकी चिंता है कि समलैंगिक विवाह और गर्भनिरोधक जैसे अधिकारों को उन्होंने पहले तय किया था, उन पर खतरा हो सकता है. इसीलिए सदन में डेमोक्रेट ने कई बिल पारित किए हैं.
अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने अबॉर्शन को संवैधानिक अधिकार खत्म कर दिया, जिसके बाद इसको लेकर बहस जारी है. गुरुवार को अमेरिकी संसद ने गुरुवार को गर्भनिरोधक तक पहुंच की रक्षा के लिए एक विधेयक पारित किया. इस विधेयक के समर्थन में 229 और विरोध में 194 वोट पड़े. 211 रिपब्लिकन में से 8 ने इसका समर्थन किया.
बाइडेन ने ट्वीट कर डेमोक्रेट्स को दिया धन्यवाद
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सभी डेमोक्रेट्स को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा, "आज सदन ने गर्भनिरोधक तक पहुंच की रक्षा के लिए एक विधेयक पर मतदान किया. सभी डेमोक्रेट्स को धन्यवाद, यह विधेयक पारित हो गया. 194 हाउस रिपब्लिकन ने इसका विरोध किया. यह 2022 है. वे जन्म नियंत्रण तक पहुंच का विरोध कैसे कर रहे हैं?"
सुप्रीम कोर्ट के अबॉर्शन पर फैसले के बाद डेमोक्रेट चिंतित हो गए हैं. उनकी चिंता है कि समलैंगिक विवाह और गर्भनिरोधक जैसे जिन अधिकारों को उन्होंने पहले तय किया था, उन पर खतरा हो सकता है. इसीलिए सदन में डेमोक्रेट ने कई बिल पारित किए हैं, जो संघीय कानून के तहत उन अधिकारों की गारंटी देंगे. सदन ने बुधवार को दोनों दलों के समर्थन से समलैंगिक और अंतरजातीय विवाह की रक्षा के लिए एक विधेयक पारित किया. पिछले हफ्ते सदन ने राष्ट्रव्यापी गर्भपात अधिकारों को स्थापित करने और गर्भपात के लिए राज्यों के बीच यात्रा करने के अधिकार की रक्षा के लिए विधेयक पारित किया था.
सुप्रीम कोर्ट ने 50 साल पुराने फैसले को पलटा
अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात का संवैधानिक अधिकार खत्म कर दिया है. ऐसा कर कोर्ट ने अपने ही पांच दशक पुराने उस ऐतिहासिक फैसले को बदल दिया है, जिसमें महिलाओं को गर्भपात करवाने का कानूनी दर्जा दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि संविधान गर्भपात का अधिकार नहीं देता है. हमारी तरफ से ‘रो वी वेड’ केस को खारिज कर दिया गया है. रो वी वेड फैसले को पलटने वाले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस क्लेरेंस थॉमस ने अपनी राय में लिखा कि गर्भनिरोधक और समलैंगिक विवाह के अधिकार की गारंटी देने वाली अदालतों को फिर से विचार करना चाहिए.

दुनिया में युद्ध का शोर बढ़ रहा है और शांति कमजोर पड़ रही है. अमेरिका ईरान को लेकर सख्त है जबकि ग्रीनलैंड को लेकर अपनी ताकत दिखा रहा है. रूस और यूक्रेन की जंग सालों से जारी है और यूरोप में न्यूक्लियर खतरे की बातें हो रही हैं. एशिया में इस्लामिक नाटो का गठन हो रहा है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए नई चुनौती बन सकता है. ग्रीनलैंड की भू-राजनीति अब वैश्विक शक्ति संघर्ष का केंद्र बन चुकी है जहां अमेरिका, चीन और रूस अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. भारत सहित पूरे विश्व पर इन घटनाओं का गहरा प्रभाव पड़ रहा है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप के आठ देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ये देश ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कब्जे की धमकी का विरोध कर रहे हैं. अमेरिका और यूरोप के बीच ग्रीनलैंड को लेकर तनाव बढ़ गया है. मिनियापोलिस में अमेरिकी एजेंट की गोलीबारी के बाद प्रदर्शन जोर पकड़ रहे हैं. सीरिया में अमेरिकी सेना की कार्रवाई में एक प्रमुख आतंकवादी मारा गया. ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका को देश में फैली अशांति का जिम्मेदार बताया. ट्रंप का गाजा पीस प्लान दूसरे चरण में पहुंचा है। जेपी मॉर्गन के सीईओ ने कहा कि उन्हें फेडरल रिजर्व चेयर बनने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला. वेनेजुएला में अमेरिकी सैनिकों पर हमले के खिलाफ क्यूबा में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ.

पूर्वी चीन के जिआंगसू प्रांत के लियानयुंगांग में शुवेई न्यूक्लियर पावर प्लांट के निर्माण की शुरुआत हो गई है, जो चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना के तहत पहली परमाणु परियोजना है. यह दुनिया की पहली परियोजना है जिसमें हुआलोंग वन और हाई टेम्परेचर गैस कूल्ड रिएक्टर को एक साथ जोड़ा गया है, जिससे बिजली के साथ हाई-क्वालिटी स्टीम भी तैयार होगी.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के दबाव के खिलाफ डेनमार्क के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें कोपेनहेगन में अमेरिकी दूतावास तक मार्च भी शामिल रहा. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड मुद्दे पर दबाव बढ़ाते हुए डेनमार्क समेत आठ यूरोपीय देशों से आने वाले सामान पर 1 फरवरी से 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है.

यूक्रेन पर रूस ने एक ही रात में 200 से अधिक स्ट्राइक ड्रोन दागकर भीषण हमला किया है. इस हमले में सुमी, खार्किव, नीप्रो और ओडेसा सहित कई इलाके निशाने पर रहे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इन हमलों के बीच देश की आंतरिक मजबूती और मरम्मत दलों के काम की सराहना की है.

गाजा पुनर्विकास के लिए ट्रंप की शांति योजना के तहत 'बोर्ड ऑफ पीस' के सदस्यों का ऐलान कर दिया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद उसके अध्यक्ष होंगे. इधर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष समाप्त करने की व्यापक योजना के तहत गाजा के पुनर्विकास के लिए 'बोर्ड ऑफ पीस' में नामित किया गया है. देखें अमेरिकी से जुड़ी बड़ी खबरें.







