
अमेरिका की लापता महिला... स्कॉटलैंड के जंगल में इस हाल में मिली, जी रही थी सीक्रेट लाइफ
AajTak
अमेरिका से घूमने निकली एक महिला अचानक गायब हो गई. कुछ दिनों बाद वह स्कॉटलैंड के जंगलों में मिली. वह यहां एक आदिवासी बस्ती में अपनी सीक्रेट लाइफ जी रही थी. जानते हैं आखिर उसने ऐसा क्यों किया और इसकी वजह क्या थी?
टेक्सास की एक लापता महिला स्कॉटलैंड के जंगल में एक खोई हुई अफ्रीकी जनजाति के साथ रह रही थी. उसने खुद को उस कबीले के राजा की दासी बताया. उसने अपना हुलिया भी अजीबोगरीब बना लिया था. उसके परिवार को डर है कि उस कबीले के राजा और रानी ने उस महिला के दिमाग को अपने वश में कर लिया है और उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास की कौरा टेलर , जो एक साल के बच्चे की मां है. वह 25 मई को टेक्सास छोड़कर छह महीने के पर्यटक वीजा पर ब्रिटेन पहुंची थी. अब वह स्कॉटलैंड के जंगल में रहने वाले एक स्वघोषित कुबाला सम्राज्य के राजा-रानी के साथ मिली. यहां वह उसकी दासी बनकर रह रही है.
स्कॉटलैंड के जंगल में रह रही है टेलर कौरा टेलर खुद को लेडी सफी बताती है और कुबाला साम्राज्य के राजा एथेने और रानी नंदी के साथ स्कॉटलैंड के जेडबर्ग में जंगल के एक दावा किए गए हिस्से में रह रही है.
टेलर की चाची वैंडोरा स्किनर ने द इंडिपेंडेंट को बताया कि वह मई में लापता हो गई थी. हमें लगा कि वह लापता है, लेकिन वह बिल्कुल भी गुम नहीं थी. वह एक प्लानिंग के साथ इन लोगों के साथ रहने के लिए चली गई थी. टेलर की चाची ने बताया कि वह सिर्फ 21 साल की है और एक बच्ची की मां भी है.
टेलर के सीक्रेट लाइफ का ऐसे चला पता टेलर के सीक्रेट लाइफ का पता तब चला जब वह गायब हो गई. इसके बाद उसने एक सीक्रेट संदेश भी छोड़ा था. इसमें लिखा था कि उसे और उसकी बेटी को टेक्सास से बाहर निकलना होगा. स्किनर ने बताया कि उनकी भतीजी का बचपन "बहुत सुरक्षित और संरक्षित" था. उसका पालन-पोषण चर्च में हुआ था. उनके धर्म में नहीं. ये जो उसने शुरू किया है, वो बिलकुल बकवास है.
कैसे कुबाला साम्राज्य के संपर्क में आई टेलर स्किनर के अनुसार टेलर उस बकवास किंगडम से 2023 में जुड़ी. वह शायद अपनी हाई स्कूल की सहपाठी के माध्यम से “किंगडम ऑफ कुबाला” के फेसबुक ग्रुप को खोजा. इसके बाद टेलर ने राजा एथेने से बातचीत शुरू की.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












