
अमेरिका की माफी मंजूर नहीं, ड्रोन अटैक के बाद भड़के अफगानी लोगों ने कही ये बात
Zee News
अफगानिस्तान में हुए तालिबानी कब्जे के बाद अमेरिका के हमले में 10 अफगानी नागरिकों की जान चली गई थी. इस हमले में अमेरिका ने अपनी गलती भी मान ली थी. लेकिन अब गुस्साए अफगानी नागरिकों ने अमेरिका से न्याय की गुहार लगाई है और उचित मुआवजे की मांग की है.
काबुल: अमेरिका के ड्रोन हमले में बच गए अफगानिस्तान के लोगों ने कहा है कि इस मामले में माफी मांगा जाना काफी नहीं है, जांच कर दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए. इस हमले में 7 बच्चों सहित उनके परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे.
एमल अहमदी की 3 साल की बेटी मलिका की 29 अगस्त को तब मौत हो गई थी, जब अमेरिकी हेलफायर मिसाइल उनके बड़े भाई की कार से टकरा गई थी. अहमदी ने शनिवार को मीडिया को बताया कि परिवार इस मामले में अमेरिका से इस बारे में जांच की मांग करता है कि ड्रोन किसने दागा और उन्होंने हमले के लिए जिम्मेदार सैन्य कर्मियों को दंडित करने की मांग की है. उन्होंने कहा, 'हमारे लिए केवल खेद जताना काफी नहीं है. अमेरिका को उन लोगों का पता लगाना होगा जिन्होंने यह हमला किया.’
