)
अब हार्ट की तरह दूसरों की बॉडी में फिट हो सकेगा आपका सिर, होश उड़ा देगा हेड ट्रांसप्लांट का यह वीडियो
Zee News
'ब्रेनब्रिज' की इस डिजिटल तस्वीर में AI मशीन के जरिए इंसानी सिर को ग्राफ्ट करते हुए उसे ब्रेन डेड रोगी की हेल्दी बॉडी में रखते हुए दिखाया गया है. इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए AI और मॉलीक्यूलर लेवल की इमेजिंग सर्जरी को गाइड करती रहेगी.
नई दिल्ली: अमेरिका की न्यूरोसाइंस और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग स्टार्टअप 'ब्रेनब्रिज' ने एक ऐसा हेड ट्रांसप्लांट सिस्टम तैयार किया है, जो अगले 8 सालों में हेड ट्रांसप्लांट को हकीकत में बदलने वाला है. विज्ञान के क्षेत्र में यह भी किसी चमत्कार से कम नहीं होने वाला है. कंपनी का दावा है कि इस सिस्टम के जरिए किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसके दान किए गए शरीर पर दूसरे व्यक्ति का सिर लगाया जा सकता है. इसके लिए मशीन व्यक्ति के शरीर में दूसरे का सिर और रीढ़ की हड्डी को फिट कर देगी. 'ब्रेनब्रिज' ने इसको लेकर एक वीडियो भी रिलीज किया है. इसमें दिखाया गया है कि पहला हेड ट्रांसप्लांट कैसा दिखेगा. तांसू येगेन नाम के एक यूजर ने 'X' पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. BrainBridge, the first head transplant system, uses robotics and AI for head and face transplants, offering hope to those with severe conditions like stage-4 cancer and neurodegenerative diseases…
