
अब रेल टिकट के साथ खरीद पाएंगे मेट्रो टिकट, IRCTC, DMRC और CRIS में हुआ समझौता
AajTak
IRCTC, DMRC और CRIS ने वन इंडिया - वन टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है, जिससे यात्री रेल टिकट के साथ मेट्रो टिकट भी खरीद पाएंगे. इससे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मेन लाइन रेलवे और मेट्रो यात्रियों के लिए यात्रा का अनुभव और बेहतर होने की उम्मीद है.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी), दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (सीआरआईएस) ने 'वन इंडिया - वन टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है, जिससे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मेन लाइन रेलवे और मेट्रो यात्रियों के लिए यात्रा का अनुभव और बेहतर होने की उम्मीद है. IRCTC, DMRC और CRIS की पहल इस अनूठी पहल का उद्देश्य यात्रा को सुव्यवस्थित करना है, जिससे यात्रियों के लिए सहज और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित हो सके. बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल क्यूआर कोड आधारित टिकट सिस्टम का "बीटा संस्करण" लॉन्च किया गया, जिससे रेलवे यात्री IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप के एंड्रॉइड संस्करण के माध्यम से DMRC QR कोड टिकट बुक कर सकेंगे. जल्द ही इसका पूरा संस्करण आने की उम्मीद है. IRCTC के CMD श्री संजय कुमार जैन और DMRC के MD डॉ. विकास कुमार ने बताया कि सफल बीटा ट्रायल से इस अभिनव टिकटिंग सिस्टम का पूर्ण लॉन्च हो जाएगा.
अब तक सिंगल जर्नी मेट्रो टिकट सिर्फ यात्रा के दिन ही बुक किए जा सकते हैं, जिनकी वैधता उसी दिन होती है. हालांकि, नई सुविधा के साथ DMRC-IRCTC QR कोड-आधारित टिकट भारतीय रेलवे की अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) के साथ सिंक्रोनाइज़ किए जाएंगे, जिससे यात्री 120 दिन पहले तक मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे. ये टिकट चार दिनों के लिए वैध होंगे. DMRC द्वारा निर्धारित यात्रा तिथि से एक दिन पहले से लेकर दो दिन बाद तक इस प्रकार यात्रा योजना में अधिक लचीलापन प्रदान किया जाएगा.
इस पहल से रेलवे यात्री सीधे रेल टिकट कन्फर्मेशन पेज से दिल्ली मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे, चाहे वह दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में स्थित स्टेशन हो या गंतव्य स्टेशन. इसके अलावा टिकट को बाद में बुकिंग हिस्ट्री पेज के माध्यम से बुक किया जा सकता है, जिसमें लचीले रद्दीकरण विकल्प उपलब्ध हैं. खरीद के बाद प्रति यात्री एक डीएमआरसी क्यूआर कोड मुद्रित किया जाएगा या आईआरसीटीसी की इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची में उपलब्ध होगा, जिससे डीएमआरसी स्टेशनों पर कतार में लगने का समय काफी कम हो जाएगा.
IRCTC, DMRC और CRIS की इस ऐतिहासिक पहल का उद्देश्य व्यापक, निर्बाध यात्रा समाधान प्रदान करना है, जिससे टिकट बुकिंग आसान होने से ग्राहकों की सुविधा बढ़ेगी. यह कदम डिजिटलीकरण और कुशल, पर्यावरण के अनुकूल परिवहन प्रणालियों को बढ़ावा देता है, जो वास्तव में 'एक भारत - एक टिकट' की भावना को दर्शाता है.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?

मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर विवाद गहराया है. अविमुक्तेश्वरानंद सरकार पर कड़े तेवर दिखा रहे हैं. उन पर शंकराचार्य के अपमान का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर बैठकर अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान करने से प्रशासन ने रोक लगा दी. समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आमने सामने हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सीधे सीधे योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे रहे हैं तो प्रशासन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से पूछ रहा है कि बताएं वो शंकराचार्य कैसे हैं. लेकिन बात अब इससे भी आगे बढ़ गई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विरोधी उन्हें स्वयंभू शंकराचार्य बता रेह हैं.

227 सदस्यीय BMC में बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत होती है. महायुति ने 118 वार्ड जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके बावजूद मेयर पद को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. स्थिति तब और नाटकीय हो गई, जब शिंदे ने कथित खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते नवनिर्वाचित 29 शिवसेना पार्षदों को सप्ताहांत में एक फाइव-स्टार होटल में ठहरा दिया.

नोएडा केवल उत्तर प्रदेश का शो विंडो नहीं है, बल्कि प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति कंज्यूमर शॉपिंग, प्रति व्यक्ति इनकम टैक्स, प्रति व्यक्ति जीएसटी वसूली आदि में यह शहर देश के चुनिंदा टॉप शहरों में से एक है. पर एक शहरी की जिंदगी की सुरक्षा की गारंटी नहीं देता है. बल्कि जब उसकी जान जा रही हो तो सड़क के किनारे मूकदर्शक बना देखता रहता है.







