
अब रेल टिकट के साथ खरीद पाएंगे मेट्रो टिकट, IRCTC, DMRC और CRIS में हुआ समझौता
AajTak
IRCTC, DMRC और CRIS ने वन इंडिया - वन टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है, जिससे यात्री रेल टिकट के साथ मेट्रो टिकट भी खरीद पाएंगे. इससे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मेन लाइन रेलवे और मेट्रो यात्रियों के लिए यात्रा का अनुभव और बेहतर होने की उम्मीद है.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी), दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (सीआरआईएस) ने 'वन इंडिया - वन टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है, जिससे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मेन लाइन रेलवे और मेट्रो यात्रियों के लिए यात्रा का अनुभव और बेहतर होने की उम्मीद है. IRCTC, DMRC और CRIS की पहल इस अनूठी पहल का उद्देश्य यात्रा को सुव्यवस्थित करना है, जिससे यात्रियों के लिए सहज और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित हो सके. बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल क्यूआर कोड आधारित टिकट सिस्टम का "बीटा संस्करण" लॉन्च किया गया, जिससे रेलवे यात्री IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप के एंड्रॉइड संस्करण के माध्यम से DMRC QR कोड टिकट बुक कर सकेंगे. जल्द ही इसका पूरा संस्करण आने की उम्मीद है. IRCTC के CMD श्री संजय कुमार जैन और DMRC के MD डॉ. विकास कुमार ने बताया कि सफल बीटा ट्रायल से इस अभिनव टिकटिंग सिस्टम का पूर्ण लॉन्च हो जाएगा.
अब तक सिंगल जर्नी मेट्रो टिकट सिर्फ यात्रा के दिन ही बुक किए जा सकते हैं, जिनकी वैधता उसी दिन होती है. हालांकि, नई सुविधा के साथ DMRC-IRCTC QR कोड-आधारित टिकट भारतीय रेलवे की अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) के साथ सिंक्रोनाइज़ किए जाएंगे, जिससे यात्री 120 दिन पहले तक मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे. ये टिकट चार दिनों के लिए वैध होंगे. DMRC द्वारा निर्धारित यात्रा तिथि से एक दिन पहले से लेकर दो दिन बाद तक इस प्रकार यात्रा योजना में अधिक लचीलापन प्रदान किया जाएगा.
इस पहल से रेलवे यात्री सीधे रेल टिकट कन्फर्मेशन पेज से दिल्ली मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे, चाहे वह दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में स्थित स्टेशन हो या गंतव्य स्टेशन. इसके अलावा टिकट को बाद में बुकिंग हिस्ट्री पेज के माध्यम से बुक किया जा सकता है, जिसमें लचीले रद्दीकरण विकल्प उपलब्ध हैं. खरीद के बाद प्रति यात्री एक डीएमआरसी क्यूआर कोड मुद्रित किया जाएगा या आईआरसीटीसी की इलेक्ट्रॉनिक आरक्षण पर्ची में उपलब्ध होगा, जिससे डीएमआरसी स्टेशनों पर कतार में लगने का समय काफी कम हो जाएगा.
IRCTC, DMRC और CRIS की इस ऐतिहासिक पहल का उद्देश्य व्यापक, निर्बाध यात्रा समाधान प्रदान करना है, जिससे टिकट बुकिंग आसान होने से ग्राहकों की सुविधा बढ़ेगी. यह कदम डिजिटलीकरण और कुशल, पर्यावरण के अनुकूल परिवहन प्रणालियों को बढ़ावा देता है, जो वास्तव में 'एक भारत - एक टिकट' की भावना को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.







