
अब इस बांग्लादेशी क्रिकेटर की शर्मनाक हरकत... फील्डर पर ईंट से किया हमला
AajTak
ढाका प्रीमियर लीग (DPL) 2021 में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा कुछ खिलाड़ियों की गलत हरकतों की वजह से यह टूर्नामेंट सुर्खियों में है.
ढाका प्रीमियर लीग (DPL) 2021 में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा कुछ खिलाड़ियों की गलत हरकतों की वजह से यह टूर्नामेंट सुर्खियों में है. चंद दिनों पहले शाकिब अल हसन ने अंपायर से बदतमीजी की थी और स्टंप उखाड़कर फेंक दिया था. जिसके बाद उन पर तीन मैचों का प्रतिबंध और 5 लाख taka (US$5,900) जुर्माना लगाया गया. अब सब्बीर रहमान ने भी ऐसी हरकत की है, जिससे बांग्लादेशी क्रिकेट शर्मसार हो गया है. दरअसल, डीपीएल के एक मुकाबले में जहां DOHS स्पोर्ट्स क्लब और शेख जमाल धनमंडी क्रिकेट क्लब की टीमें आमने-सामने थीं. शेख जमाल के खिलाड़ी इलियास सनी डीप स्क्वॉयर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. सब्बीर रहमान की टीम लेजेंड्स ऑफ रूपगंज भी उसी मैदान पर मुकाबले के लिए उतरी थी. अचानक सब्बीर रहमान बाउंड्री के करीब आए और उन्होंने ईंटों से इलियास सनी पर हमला कर दिया. यही नहीं, उन्होंने इसके बाद सनी पर नस्लीय टिप्पणियां भी कीं.More Related News

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












