
अफगान बच्चे को मां जैसा प्यार देने वाली अमेरिकी महिला मरीन की भी धमाके में मौत
AajTak
मौत से कुछ दिन पहले अमेरिकी मरीन निकोल जी उस विमान में लोगों की मदद करते हुए नजर आईं थी जिसके जरिए लोगों ने अफगानिस्तान छोड़ा था. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अगरे धमाका नहीं होता तो अब तक निकोलभी अमेरिका लौट चुकी होती लेकिन काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके ने उसकी जान ले ली.
गुरुवार को काबुल में ISIS-K के आत्मघाती बम धमाके में मारे गए सभी 13 अमेरिकी सैनिकों की पहचान कर ली गई है जिसमें एक महिला मरीन भी शामिल है. मौत से ठीक पहले निकोल जी की एक तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं जिसमें वो एक अफगानी मासूम बच्चे को गोद में लेकर एक मां की तरह प्यार-दुलार करती हुई नजर आई थी. (तस्वीर- facebook/Instagram/@nicole_gee_) मौत से कुछ दिन पहले अमेरिकी मरीन निकोल जी उस विमान में लोगों की एस्कॉर्टिंग करते हुए नजर आई थी जिसके जरिए लोगों ने अफगानिस्तान छोड़ा था. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अगर धमाका नहीं होता तो अब तक निकोल जी भी अमेरिका लौट चुकी होती लेकिन काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके ने उनकी जान ले ली. (तस्वीर- facebook/Instagram/@nicole_gee_) काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले में अमेरिकी नेवी कॉर्प्समैन मैक्स सोविएक, आर्मी स्टाफ सार्जेंट रेयान नॉस, मरीन हंटर लोपेज, रेली मैककोलम, डेविड ली एस्पिनोजा, करीम निकोई, जेरेड शमित्ज़, डेगन पेज, टेलर हूवर, हम्बर्टो सांचेज़, जोहानी रोसारियो, डायलन मेरोला और निकोल जी की मौत हो गई थी. (तस्वीर- facebook/Instagram/@nicole_gee_)More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












