
अफगानी छात्राओं को पढ़ाई के लिए अब फॉलो करने पड़ेंगे ये नियम, Taliban का नया आदेश
Zee News
Taliban Rules For Girl's Education: तालिबान के राज के बाद अफगानिस्तान में महिलाओं पर कई तरह की पाबंदी लगा दी गई हैं. उनसे अधिकारों को छीना जा रहा है.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की वापसी के बाद से चीजें बदलने लगी हैं. तालिबान ने आदेश जारी किया है कि यूनिवर्सिटी में जाने वाली महिलाओं को पारंपरिक कपड़े और नकाब पहनना जरूरी होगा, जो उनके ज्यादातर चेहरे को ढक सके. लड़के और लड़कियों की क्लास को अलग-अलग चलाने या उनके बीच में पर्दा लगाने का भी आदेश दिया गया है. तालिबान राज के बाद की ये पहली तस्वीर है, जो काबुल की इब्न सीना यूनिवर्सिटी की बताई जा रही है. जिसमें क्लासरूम में साथ बैठे लड़के-लड़कियों को बीच पर्दा लगाया गया है ताकि ना वो एक-दूसरे को देख सकें और ना ही बात कर सकें.More Related News
