अफगानिस्तान को चलाने के लिए चीन की फंडिंग पर निर्भर हुआ तालिबान, सिल्क रोड को लेकर कही ये बात
Zee News
तालिबान के अफगानिस्तान में कुछ ही घंटों के भीतर एक नई सरकार की घोषणा करने की उम्मीद है.
काबुल: अफगानिस्तान फतह करने के बाद तालिबान आज हुकूमत का ऐलान कर सकता है जो कमोबेश ईरानी मॉडल पर होगा. माना जा रहा है कि आज जुमे की नमाज़ के बाद अफगानिस्तान को तालिबान की कियादत में नई सरकार मिल सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक हुकूमत के सर्वेसर्वा हिबतुल्लाह अखुंदजादा हो सकते हैं. वहीं, हुकूमत बनाने के बाद तालिबान को मुल्क को बोहरान से निकालने के लिए आर्थिक मदद ज़रूरत होगी, जिसके सहारे मुल्क को संकट से निजात दिला सके. बताया जा रहा है कि इसके लिए तालिबान ने चीन की तरफ मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.More Related News