
अपने देश के कर्मचारियों को शिक्षित करे Chinese Embassy, सेना की तरह वर्दी नहीं पहने: Sri Lanka
Zee News
Sri Lanka's Defence Secretary asks Chinese embassy to educate his employees: स्थानीय मीडिया के मुताबिक चीनी कर्मचारी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों की तरह वर्दी पहन रहे हैं. ये कर्मचारी देश के दक्षिणी हिस्से स्थित ‘तिस्सामहरामा वेवा’ (Tissamaharama) जलाशय को साफ करने के असैन्य कार्य के दौरान टहल रहे थे.
कोलंबो: एक असामान्य कदम उठाते हुए श्रीलंका (Sri Lanka) के रक्षा सचिव ने यहां मौजूदा चीनी दूतावास से कहा कि वह हम्बनटोटा (Hambantota) के जलाशय में काम कर रही चीन की निजी कंपनी के कर्मचारियों को ये सिखाए कि वे भविष्य में सेना जैसी मिलती जुलती वर्दी नहीं पहने. बता दें कि हम्बनटोटा सत्तारूढ़ राजपक्षे परिवार का गृहनगर है. गौरतलब है कि श्रीलंकाई मीडिया ने हाल में खबर दी थी कि चीनी कर्मचारी चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों की तरह वर्दी पहन रहे हैं. ये कर्मचारी द्विपीय देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित ‘तिस्सामहरामा वेवा’ (Tissamaharama) जलाशय को साफ करने के असैन्य कार्य के दौरान वहां टहलते नजर आए जिससे भारत के इस पड़ोसी देश की चिंता बढ़ गई.More Related News
