
अकेलापन है बहुत खतरनाक, इस कारण याददाश्त और चीजें भूलने लगते हैं लोग
Zee News
अकेलापन बेहद खतरनाक होता है. अकेले रहने की वजह से लोगों की सोचने की क्षमता कमजोर हो जाती है. नए शोध में खुलासा हुआ है कि अकेलापन की वजह से याददाश्त पर असर पड़ता है.
नई दिल्ली: अकेले रहने से लोगों में सोचने की क्षमता कमजोर होती है, ऐसे लोग अक्सर अपॉइंटमेंट्स भूल जाते हैं, समय पर मेडिसिन नहीं ले पाते, उनके पास इमरजेंसी के समय भी कांटेक्ट करने के लिए कोई नहीं होता है. नए शोध से ये खुलासा हुआ है. जामा नेटवर्क ओपन में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, ऐसे रोगियों के लिए, अकेले रहना स्वास्थ्य का एक सामाजिक निर्धारक है जिसका प्रभाव गरीबी, नस्लवाद और कम शिक्षा जितना गहरा है.
More Related News
