
अकाउंट में पैसे नहीं! नो प्रॉब्लम, डेबिट कार्ड से करें शॉपिंग और ईएमआई में चुकाएं
AajTak
आपके खाते में अगर पर्याप्त पैसे नहीं तो भी आप अपने डेबिट कार्ड से शॉपिंग कर सकते हैं. जी हां, ज्यादातर ई-कॉमर्स साइट कई उत्पादों पर डेबिट कार्ड EMI की सुविधा देते हैं.
आजकल ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल की धूम है. आपकी पसंद के बहुत सारे प्रोडक्ट कम दाम में सेल में बिक रहे होते हैं. लेकिन अक्सर आप अपने अकाउंट में पैसा न होने की वजह से मन मसोसकर रह जाते हैं. लेकिन आपको यह जानकर अच्छा लगेगा कि आपके खाते में अगर पर्याप्त पैसे नहीं तो भी आप अपने डेबिट कार्ड से शॉपिंग कर सकते हैं. जी हां, ज्यादातर ई-कॉमर्स साइट कई उत्पादों पर डेबिट कार्ड EMI की सुविधा देते हैं. यानी आप अपने डेबिट कार्ड से शॉपिंग कर सकते हैं और प्रोडक्ट का दाम आसान मासिक किस्त में चुका सकते हैं. (फाइल फोटो: Getty Images) यह एक तरह का लोन होता है. यानी आप डेबिट कार्ड से जो भी शॉपिंग करते है, वह बैंक अपनी तरफ से भुगतान कर देता है और उसे बाद में ब्याज जोड़कर आपसे मासिक किश्त के रूप में लेता है. एचडीएफसी बैंक 5 हजार से लेकर 5 लाख तक की राशि का तत्काल लोन आपको इस सुविधा के तहत देता है. भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे बैंक यह सुविधा दे रहे हैं. यही नहीं एसबीआई तो चुने हुए ग्राहकों को ऑफलाइन यानी स्टोर्स से शॉपिंग करने पर भी ईएमआई की सुविधा देता है. (फाइल फोटो: Getty Images) ज्यादातर ई-कॉमर्स साइट बैंकों के साथ टाइअप कर डेबिट कार्ड से शॉपिंग पर ईएमआई की सुविधा देते हैं. यानी आप ई-कॉमर्स साइट के द्वारा अपने डेबिट कार्ड से खरीदारी कर उसे ईएमआई में कन्वर्ट करा सकते हैं. इसमें आपका पैसा तुरंत अकाउंट से नहीं कटता, बल्कि हर महीने ईएमआई के रूप में आपके खाते से पैसा कट जाता है. किसी कार्ड से ईएमआई सुविधा के तहत अधिकतम कितने की शॉपिंग हो सकती है, यह ग्राहक की प्री-अप्रूव्ड लिमिट पर आधारित होता है, या बैंक इसके लिए सीमा तय करता है. (फाइल फोटो: Getty Images)More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












