
अंतरिक्ष में बिताए एक अरब सेकेंड, नासा के इस उपकरण ने रचा इतिहास
Zee News
यह पृथ्वी की कक्षा में लगभग 17,000 मील प्रति घंटे (27,300kph) की गति से चक्कर काटते हुए पृथ्वी की निचली कक्षा में लगभग 340 मील की ऊंचाई पर है, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से थोड़ा अधिक है.
वाशिंगटन: एक ओर विश्व की सबसे बड़ी और सर्वाधिक शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन 'जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप' (James Webb Telescope) अंतरिक्ष में पहुंच चुकी है तो पुरानी दूरबीन ने भी नया रिकार्ड बना लिया है. जी हां हम बात कर रहे अब तक अंतरिक्ष में धरती की आंख कही जाने वाले हबल टेलीस्कोप की. हबल ने एक और बड़े मील के पत्थर को पार करते हुए अंतरिक्ष में एक बिलियन सेकेंड बिताया है.
1 जनवरी, 2022 को रचा यह इतिहास हबल स्पेस टेलीस्कोप को नासा द्वारा अप्रैल 1990 में अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया था. नासा का कहना है कि हबल ने 1 जनवरी, 2022 को अंतरिक्ष में एक अरब सेकेंड का समय पूरा किया. अब हबल बिल्कुल नए जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के साथ काम करेगा.
