
अंतरिक्ष में पहुंचा Nikon Z9 कैमरा, पृथ्वी की तस्वीरें करेगा क्लिक, जानिए इसकी खास बातें
AajTak
Nikon Z9 Price in India: नासा के साथ मिलकर निकॉन ने अपना मिररलेस कैमरा स्पेस में भेजा है. हम बात कर रहे हैं Nikon Z9 की, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहुंच चुका है. इसका इस्तेमाल पृथ्वी की तस्वीरें खींचने के लिए किया जाएगा. ये पहला मिररलेस कैमरा है, जिसे स्पेस स्टेशन भेजा गया है. आइए जानते हैं इस कैमरे की खास बातें.
Nikon का कैमरा स्पेस में पहुंच चुका है. कंपनी ने अपने फ्लैगशिप मिररलेस कैमरे, Nikon Z9 को Cygnus कार्गो एयरक्राफ्ट के साथ स्पेस में भेजा है, जो 13 जनवरी को लॉन्च हुआ था. इस कैमरे को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रिसीव कर लिया गया है. इसका इस्तेमाल पृथ्वी की तस्वीरें खींचने में किया जाएगा.
कंपनी ने इस कैमरे के साथ NIKKOR Z लेंस भी भेजे हैं. ये Nasa और Nikon के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है. ये पहला मिररलेस कैमरा है, जिसे पृथ्वी से स्पेस में भेजा गया है. आइए जानते हैं इस कैमरा की खास बातें.
Nikon Z9 को स्पेस में काम करने हिसाब से तैयार किया गया है. इसके लिए कस्टम फ्रेमवर्क तैयार किया गया है, जो स्पेस की एक्स्ट्रीम परिस्थितियों में भी काम कर सकता है. इसकी मदद से क्रिस्प और डिटेल फोटोज क्लिक की जा सकती हैं. एस्ट्रोनॉट इस कैमरे का इस्तेमाल करके पृथ्वी और दूसरे सेलेस्टियल ऑब्जेक्ट की फोटोज क्लिक करेंगे.
यह भी पढ़ें: कबूतर में फिट किया जाता है स्पाई कैमरा, अमेरिकन इंटेलिजेंस एजेंसी ने बताया ऐसे होती है जासूसी
इससे ऐस्ट्रोनॉट्स को स्पेस में कैमरा यूज करने का पर्सनल एक्सपीरियंस भी मिलेगा. इन सभी का इस्तेमाल भविष्य की रिसर्च और एजुकेशन में किया जा सकेगा. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब Nikon ने NASA के साथ पार्टनरशिप की है. दोनों के साझेदारी दशकों पुरानी है.
1971 में जब NASA ने Apollo 15 को लॉन्च किया था, तो Nikon के साथ पार्टनरशिप की थी. उस वक्त Nikon के कैमरों का इस्तेमाल इतिहास को तस्वीरों में कैद करने के लिए किया गया था. बता दें कि Nikon Z सीरीज को कंपनी ने 2018 में लॉन्च किया था और ब्रांड लगातार इस पर काम कर रहा है.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









