
अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा और 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ Mi Mix 4 लॉन्च, जानें कीमत
AajTak
Mi Mix 4 को मंगलवार को एक स्पेशल इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया. ये शाओमी का अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला पहला कमर्शियल फोन है. यानी इस फोन में एक नई टेक्नोलॉजी दी गई है, जो फ्रंट कैमरे को डिस्प्ले के अंदर छुपा देती है.
Mi Mix 4 को मंगलवार को एक स्पेशल इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया. ये शाओमी का अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला पहला कमर्शियल फोन है. यानी इस फोन में एक नई टेक्नोलॉजी दी गई है, जो फ्रंट कैमरे को डिस्प्ले के अंदर छुपा देती है. साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, स्टीरियो स्पीकर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Mi Mix 4 की शुरुआती कीमत CNY 4,999 (लगभग 57,400 रुपये) रखी गई है. ये कीमत बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की है. वहीं, टॉप 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 6,299 (लगभग 72,300 रुपये) रखी गई है. इसे सिरेमिक ब्लैक, सिरेमिक वाइट और सिरेमिक ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Mi Mix 4 के स्पेसिफिकेशन्सMore Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












