
YouTube ने यूजर्स की कराई ऐश, ऐसा जबरदस्त फीचर किया लॉन्च कि लोग बोले- बस इसी की तो जरूरत थी
Zee News
यूट्यूब ने अपने एंड्रॉयड और iOS, दोनों ही यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है जिसमें ‘कन्टिन्यू वॉचिंग’ का फीचर लाया गया है. आइए इसके बारे मेँ और जानते हैं..
नई दिल्ली. यूट्यूब पूरी दुनिया का सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. कई दूसरी साइट्स की तरह यूट्यूब भी एप और वेबसाइट, दोनों तरह से काम करता है, यानी यूजर्स वेब पर भी यूट्यूब चला सकते हैं और अपने स्मार्टफोन पर इसका एप भी डाउनलोड कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में यूट्यूब ने एक नया फीचर जारी किया है. इस फीचर का यूट्यूब के यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था. आइए इसके बारे में जानते हैं..
यूट्यूब के इस नए फीचर से आप जिस वीडियो को यूट्यूब के मोबाइल एप पर देख रहे होते हैं, उसे आप यूट्यूब के वेब वर्जन पर भी जारी रख सकते हैं. कहने का मतलब यह है कि अब तक, अगर आप यूट्यूब के मोबाइल एप पर कोई वीडियो को बीच में छोड़ते थे तो उसे आगे देखने के लिए आपको अपने मोबाइल को ही खोलना पड़ता था, आप वेब पर उस वीडियो को वहां से नहीं देख सकते थे जहां आपने उसे छोड़ा था. पर अब इस नये फीचर से ऐसा किया जा सकता है.
