
Yoga Guru Ramdev को IMA उत्तराखंड ने भेजा 1000 करोड़ का मानहानि नोटिस, 15 दिन में माफी की मांग
Zee News
नोटिस में कहा गया है कि अगर योगगुरु रामदेव 15 दिन के भीतर एक वीडियो पोस्ट करके अपने बयान का खंडन नहीं करते और इसके लिए लिखित में माफी नहीं मांगते हैं तो उनसे मानहानि के तौर पर एक हजार करोड़ रुपये की मांग की जाएगी.
देहरादून: एलोपैथिक दवाओं और डॉक्टरों पर योगगुरु रामदेव के बयान से शुरू हुआ विवाद और गहराता जा रहा है. अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की उत्तराखंड डिवीजन ने बयान से आहत होकर रामदेव को एक हजार करोड़ का मानहानि नोटिस भेज दिया है. नोटिस में कहा गया है कि अगर योगगुरु रामदेव 15 दिन के भीतर एक वीडियो पोस्ट करके अपने बयान का खंडन नहीं करते और इसके लिए लिखित में माफी नहीं मांगते हैं तो उनसे मानहानि के तौर पर एक हजार करोड़ रुपये की मांग की जाएगी.
Bharat Ki Udaan 2.0: देश की राजधानी दिल्ली में जी भारत द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारत की उड़ान 2.0 में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था व सुधार के किए जा रहे प्रयासों पर मुखर होकर बातचीत की. साथ ही बताया कि कैसे गांव के सहयोग से ड्रग्स माफियाओं पर पंजाब सरकार शिकंजा कस रही है.

IAF on SU-57: भारत की तरफ से SU-57 डील को लेकर रूस को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत 114 राफेल खरीदने पर फोकस कर रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह रूस का युद्ध में होना है. हालांकि रूस को भारत निराश नहीं करेगा. इसलिए 40 से 60 SU-57 खरीदेगा, जिससे भारत के पास भी स्टेल्थ क्षमता मौजूद रहे. साथ ही AMCA के आने तक 4 और 5 वीं पीढ़ी के गैप को भर सके.

India AH-64E Apache helicopters: भारतीय वायु सेना को जल्द ही अमेरिका से तीन और अपाचे AH-64 अटैक हेलीकॉप्टर मिलने वाले हैं. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक ये हेलीकॉप्टर कुछ ही दिनों में भारत पहुंच जाएंगे. अपाचे हेलीकॉप्टर स्टिंगर एयर-टू-एयर मिसाइल, हेलफायर लॉन्गबो एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल, गन और रॉकेट से लैस होते हैं. जो उन्हें बेहद घातक बनाते हैं.










