
Yashasvi Jaiswal Abhishek Sharma: मिल गए दूसरे रोहित शर्मा-विराट कोहली? ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा ले सकते हैं जगह
AajTak
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इन दोनों ही धुरंधरों ने टी20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों में ओपनिंग की थी. आइए जानते हैं अब रोहित और कोहली की जगह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग में कौन मोर्चा संभाल सकता है...
Yashasvi Jaiswal Abhishek Sharma: भारतीय टीम ने पिछले महीने यानी जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा एक्सपेरिमेंट किया था. पूरे टूर्नामेंट के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग में भेजा गया था.
वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए इस टी20 वर्ल्ड कप में रोहित और कोहली ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला. मगर खिताब जीतने के बाद एक ओर जहां फैन्स जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर कोहली और रोहित ने एक के बाद एक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर अपने प्रशंसकों को निराश कर दिया.
ओपनिंग के लिए इन 5 खिलाड़ियों की दावेदारी
अगले दिन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. ऐसे में फैन्स के सामने यह सवाल जरूर होगा कि आखिर रोहित और कोहली की जगह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?
ऐसे में बता दें कि रोहित-कोहली की जगह ओपनिंग में मोर्चा संभालने के लिए कई युवा दावेदार हैं. इस लिस्ट में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन जैसे स्टार प्लेयर मौजूद हैं. मगर इनमें भी यशस्वी और अभिषेक का पलड़ा सबसे भारी दिख रहा है.
अभिषेक ने शतक जमाकर दावेदारी मजबूत की

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












