
Yashasvi Jaiswal: क्या इस दौर के सबसे अटैकिंग बल्लेबाज हैं यशस्वी जायसवाल? ये कहना जल्दबाजी तो नहीं... SENA देशों में अग्निपरीक्षा अभी बाकी
AajTak
Yashasvi Jaiswal vs England: यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा जा रहा है कि वह इस दौर के सबसे आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिन ऐसा कहना कहीं जल्दबाजी तो नहीं..? क्योंकि तेज पिच वाले देशों में अभी जायसवाल की परीक्षा बाकी है.
'जायसवाल के बारे में अभी मैं कुछ नहीं बोलूंगा, सभी बातें कर रहे हैं उसके बारे में. अभी उसको खेलने दो... वो अभी अच्छा खेल रहा है, यह हमारे लिए अच्छा है. वो फॉर्म है. मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहूंगा...'.
ये शब्द भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हैं, जिन्होंने राजकोट टेस्ट जीतने के बाद यशस्वी जायसवाल को लेकर कहे थे. वह यशस्वी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोले, बस मुस्कराए और दूसरे सवाल की ओर बढ़ गए.
शायद रोहित के मन में यह भी चल रहा होगा कि ज्यादा कुछ कहने से अच्छा है कि इस युवा बल्लेबाज को आगे भी परखा जाए. उसकी लय बरकरार रहे. नई पीढ़ी का यह बल्लेबाज उम्मीदों के बड़े बोझ तले न दब जाए.
यशस्वी जायसवाल को अब भारत के भविष्य की टीम का बड़ा नाम माना जा रहा है. वीरेंद्र सहवाग से लेकर एलिस्टेयर कुक तक उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं. वो जिस तरह से वाइजैग और राजकोट में खेले हैं, उससे एक बात तो साबित हो गई कि उनकी बल्लेबाजी सॉलिड है. पिच पर उनकी ताकत और तकनीक का मिश्रण बेहद लुभावना है.
The joy and appreciation say it all! ☺️ 👏 Where were you when Yashasvi Jaiswal scored his second Double Ton in Tests 🤔 Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kun7eMiFdw
जेम्स एंडरसन जैसा गेंदबाज जो उम्र में लगभग जायसवाल से दोगुना है. टेस्ट क्रिकेट में यह दिग्गज 700 विकेट लेने के करीब है. उनकी गेंदों पर तीन लगातार छक्के जड़ने का कारनामा यशस्वी ने किया. राजकोट में यशस्वी के इस विस्फोट को एंडरसन शायद कभी नहीं याद करना चाहेंगे. कुल मिलाकर क्रिकेट विशेषज्ञ से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक सभी उनकी आक्रामक शैली से गदगद हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











