
WPL: आखिरी गेंद पर निकला नतीजा, दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को दी पटखनी... शेफाली वर्मा-लिजेल ली चमकी
AajTak
WPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को यूपी वॉरियर्स को आखिरी गेंद पर रोमांचक अंदाज में हराया और सीजन की पहली जीत दर्ज की. दिल्ली की जीत में लिजेल ली ने चमक बिखेरी. शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.
महिला प्रीमियर लीग 2026 के 7वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स विमेन (DCW) ने यूपी वॉरियर्स विमेन (UPW) को 7 विकेट से मात दे दी. मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला. जहां दिल्ली की टीम ने एक गेंद पर एक रन बनाकर रिजल्ट अपने पाले में कर दिया. आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे. मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बुधवार को खेला गया था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए. कप्तान मेग लेनिंग ने 54 तो हरलीन देओल ने 47 रनों की पारी खेली. दिल्ली की टीम की ओर से मारिजाने कैप और शेफाली वर्मा ने 2-2 विकेट लिए.
It had to be a Laura Woolvardt cover drive that gets us our first win 🤩💙pic.twitter.com/z1quIzsgSL
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने संयमित और आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी की. दिल्ली ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 158 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.
जानें कैसे दिल्ली ने जीता WPL 2026 में पहला मैच दिल्ली की जीत में लिजेल ली की अहम भूमिका रही. उन्होंने 44 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और तीन शानदार छक्के शामिल थे. इससे पहले भी वह पिछले मैच में 86 रन बना चुकी थीं.
ली ने आखिरी बार 2022 में साउथ अफ्रीका के लिए खेला था और WPL में उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर उनकी नेशनल टीम में वापसी की मजबूत दावेदारी बनती दिख रही है.

IND vs NZ: टीम इंडिया का 'मिस्टर कंसिस्टेंट' है ये खिलाड़ी... अश्विन ने वडोदरा वनडे के बाद बताया नाम
रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का मिस्टर कंसिस्टेंट बताया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी मैच में अय्यर ने 49 रन की अहम पारी खेली और विराट कोहली के साथ निर्णायक साझेदारी की. अय्यर 3,000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 34 रन दूर हैं और अगले मैच में इतिहास रच सकते हैं.












