
भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच की टिकट बिक्री शुरू होते ही बवाल? BookMyShow क्रैश... फैन्स हुए बेहाल
AajTak
भारत-पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप मुकाबले के टिकटों की बिक्री शुरू होते ही BookMyShow की वेबसाइट क्रैश हो गई. लाखों फैन्स के एक साथ लॉगिन करने से सर्वर ओवरलोड हो गया. कई यूजर्स को ट्रांजैक्शन फेल और लंबा इंतजार झेलना पड़ा. यह मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित T20 वर्ल्ड कप 2026 मुकाबले के टिकटों की बिक्री शुरू होते ही ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow की वेबसाइट बुधवार को क्रैश हो गई. जैसे ही टिकट बिक्री के दूसरे चरण की शुरुआत हुई, लाखों फैन्स एक साथ वेबसाइट पर लॉगिन करने लगे, जिससे सर्वर पर भारी दबाव पड़ा और साइट कुछ ही मिनटों में ठप हो गई.
ध्यान रहे दोनों देशों के बीच यह मुकाबला कोलंबो में होना है. जिसे लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखा गया. जैसे ही टिकट उपलब्ध हुए, बड़ी संख्या में यूजर्स ने एक साथ टिकट खरीदने की कोशिश की. इसके कारण वेबसाइट पर लॉगिन फेल होने, पेज लोड न होने और भुगतान अटकने जैसी समस्याएं सामने आईं.
🚨Important announcement for ICC Men’s T20 World Cup🚨 pic.twitter.com/NoeoZ5Brrg
दरअसल, एक साथ लाखों रिक्वेस्ट आने से प्लेटफॉर्म के सर्वर ओवरलोड हो गए। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि उन्हें लंबे समय तक वेटिंग क्यू में रखा गया, जबकि कुछ के पैसे कट गए लेकिन टिकट कन्फर्म नहीं हुआ.
BookMyShow से जुड़े एक सूत्र ने PTI से कहा- एक साथ अत्यधिक संख्या में लॉगिन और ट्रांजैक्शन रिक्वेस्ट आने से सिस्टम पर भारी दबाव पड़ा, जिससे वेबसाइट क्रैश हो गई. बाद में कंपनी ने एक्स पर भी इस लेकर सफाई दी.
@bookmyshow been in the queue at the same spot for over an hour now. Fix your shitty system. pic.twitter.com/mICZhKniog

IND vs NZ: टीम इंडिया का 'मिस्टर कंसिस्टेंट' है ये खिलाड़ी... अश्विन ने वडोदरा वनडे के बाद बताया नाम
रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का मिस्टर कंसिस्टेंट बताया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी मैच में अय्यर ने 49 रन की अहम पारी खेली और विराट कोहली के साथ निर्णायक साझेदारी की. अय्यर 3,000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 34 रन दूर हैं और अगले मैच में इतिहास रच सकते हैं.












